रफ्तार का कहर: घर के बाहर खड़ी महिला को स्कॉर्पियो गाड़ी ने कुचला | Jhunjhunu news झुंझुनूं की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi

Accident News रफ्तार का कहर: घर के बाहर खड़ी महिला को स्कॉर्पियो गाड़ी ने कुचला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सिंघाना थाना क्षेत्र के ढाणा पंचायत में रविवार शाम को तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने घर के बाहर खड़ी महिला को कुचल दिया।

हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। एएसआई विद्याधर शर्मा ने बताया कि ढाणा निवासी विशाखा (30) पत्नी विकास कुमार जाट शाम करीब चार बजे अपने घर के बाहर खड़ी थी।

इसी दौरान एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी तेज गति से आई और घर के बाहर खड़ी विशाखा को को कुचलते हुए निकल गई। हादसे में विशाखा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे सिंघाना राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मत घोषित कर दिया।

खबरें जो आपके लिए जरूरी है….

पंचायती राज के उपचुनाव में 2 सरपंच और 4 वार्ड पंचों के नतीजे घोषित

झुंझुनूं : जिले में पंचायती राज के उपचुनाव के अंतर्गत रविवार को 2 सरपंच, 4 वार्ड पंच एवं 2 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान संपन्न हुए । जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि झुंझुनू पंचायत समिति की नयासर एवं सिंघाना पंचायत समिति की श्यामपुरा मैनाना में सरपंच के लिए मतदान हुआ । वही झुंझुनू के वार्ड नंबर 4 एवं चिड़ावा के वार्ड नंबर 6 में पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान हुआ। नयासर में रोशन लाल ने एवं श्यामपुरा मैनाना में इंद्र सिंह सरपंच चुनाव में विजेता रहे । पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की मतगणना 9 मई को होगी । झुंझुनू के वार्ड नंबर 4 की मतगणना पंचायत समिति झुंझुनू के सभागार में होगी वही चिड़ावा के वार्ड नंबर 6 की मतगणना राजकला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा में होगी ।

4 स्थानों पर उपसरपंच का चुनाव आज :
जिले के नवलगढ़ के बड़वासी, मंडावा के भीखनसर, झुंझुनू के आजाडी़ कला एवं अलसीसर के हसासरी में आज प्रातः 9 बजे से उपसरपंच के लिए मतदान होगा ।

झुंझुनू मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 10 मई को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 मई को करेंगे झुंझुनू मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल शिलान्यास

झुंझुनूं : मेडिकल कॉलेज झुंझुनू का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा 10 मई को वर्चुअल रूप से किया जाएगा । जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि बुधवार को माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा नाथद्वारा से झुंझुनूं मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास वर्चुअल रूप से किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा । गौरतलब है कि 10 मई को मेडिकल कॉलेज श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़, सिरोही एवं धौलपुर का लोकार्पण एवं बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, झुंझुनू एवं बारा का शिलान्यास वर्चुअल रूप से किया जाएगा ।