CM Ashok Gehlot Gave Big Gift To New Districts: विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत सरकार ने खुशियों और सौगातों का पिटारा खोल दिया है। प्रदेश के हर जिले के लिए कुछ न कुछ घोषणा की जा रही है। नई सौगात दी जा रही है।
राजस्थान में 19 नए जिले और 3 संभाग बनाए गए यहां देखें नए जिलों के नाम: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बहुत बड़ी घोषणा कर दी है। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों और 3 संभागों के साथ कई बड़ी घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चुनावी साल में यह बड़ी घोषणा मानी जा रही है।
Rajasthan New Districts Border | राजस्थान नये जिलों की सीमा
Rajasthan New District Name List 2023
जयपुर
झुंझुनू
सीकर
बारां
बूंदी
झालावाड़
कोटा
बांसवाड़ा
चित्तौड़गढ़
डूंगरपुर
प्रतापगढ़
राजसमंदबाड़मेर
जालौर
भरतपुर
जोधपुर
अलवर
अजमेर
भीलवाड़ा
नागौर
टोंक
उदयपुर
श्रीगंगानगर
धौलपुर
बीकानेर
चुरु
हनुमानगढ़
करौली
सवाई माधोपुर
जैसलमेर
पाली
सिरोही
दौसा
अनूपगढ़
बालोतरा
ब्यावर
डीग
बहरोड
डीडवाना
कुचामन सिटी
दूदू
गंगापुर सिटी
जयपुर उत्तरजयपुर दक्षिण
केकड़ी
कोटपूतली
खैरथल
नीम का थाना
फलोदी
सलूंबर
सांचौर
शाहपुरा (भीलवाड़ा)