युवती को भगा ले जाने की खौफनाक सजा, धारदार हथियार से युवक की नाक काटी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

नाक काटने की खोफनाक घटना का वीडियो वायरल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मामले में नागौर पुलिस ने लिया त्वरित एक्शन, युवती को भगाकर ले जाने पर युवक का काटा नाक, नाक काटने का वीडियो हुआ वायरल, युवती को भगाकर ले गया था युवक, इसी से नाराज होकर चार भाईयों व पिता ने काटा नाक, गेगल थाना क्षेत्र से किया गया युवक का अपहरण, वहां से युवती को भी लेकर आ गए परिजन, जिसके बाद युवक का नाक काटकर वीडियो किया वायरल, वीडियो वायरल होते ही पुलिस आई हरकत में

नाक काटने का विडियो वायरल करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

बहन को भगा कर ले जाने की दी खौफनाक सजा

युवक का नाक काटकर विडियो वायरल करने के सनसनीखेज मामले का अजमेर रेंज आईजी रूपिंदर सिंघ ने पर्दाफाश कर दिया। मामले में पांच आरोपियों को नागौर पुलिस की सहायता से अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं गेगल थाना पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।

आईजी रूपिंदर सिंघ ने बताया कि अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र से रजिया नामक महिला और उसके साथ पिछले दो माह से पति की तरह रह रहे हमीद का का अपहरण करके ले जाने और नाक काटकर विडियो वायरल करने की सूचना मिली थी। विडियो नाक काटते हुए का काफी विभत्स था। ऐसे में अजमेर और पुलिस की टीमों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस की टीमों ने काफी प्रयास करके पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

जांच में सामने आया कि रजिया पूर्व से विवाहित थी और वह जनवरी माह में हमीद के साथ चली गई। जिससे उसके परिजन खासे नाराज थे। परिजन ने नागौर के मारोठ थाने में 23 जनवरी को इसकी गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। रजिया के परिजन ने पुलिस को बिना बताए अंसल सिटी आए और रजिया और हमीद का अपहरण कर मौलासर ले गए। जहां पर हमीद का नाक काटा गया और इसका विडियो भी बनाया।

पुलिस ने आरोपी बीरबल खान, इकबाल, हुसैन, अमीन और मेहरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में गेगल थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 143,323, 324, 341,342,365,452 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज भी किया जा चुका है। मामले की जांच में थाना पुलिस जुटी हुई है।