चलती ट्रेन से उतरा तो प्लेटफार्म के बीच फंसा,फरिश्ता साबित हुआ जवान
जयपुर : रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरे एक व्यक्ति की जान पर बन गई। अनियंत्रित हुआ यात्री गिरकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसकर घायल हो गया।
शुक्र रहा कि दौड़कर आया आरपीएफ जवान उसे फरिश्ता साबित हुआ, जिसके चलते उसे खींचकर निकाला तो जान बच गई। पूरा घटनाक्रम जयपुर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है।
जानकारी के अनुसार विकास कुमावत निवासी बगरू जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। वह रात करीब 1 बजे गलती से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बैठ गया। उसे पता चला तब तक ट्रेन ने रफ्तार पकड़ी तो वह हड़बड़ा गया।
जल्दबाजी में वह चलती ट्रेन से उतरा तो अनियंत्रित होकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। उसे लड़खड़ाते हुए गिरता देख रेलवे स्टेशन पर खड़ा आरपीएफ का जवान दिनेश उसे फरिश्ता बनकर कूद पड़ा और साहस दिखाकर उसे बाहर खींचा जिससे जान बच गई। वह मामूली रूप से जख्मी हुआ है।