बिना दुल्हन के लौटाई बारात, दूल्हा शेरवानी में पहुंचा थाने – शादी विवाद का अनोखा मामला
नागौर : नागौर शहर में सोमवार शाम एक शादी समारोह खुशी की बजाय विवाद में बदल गया। जयपुर से आई बारात जब बिना दुल्हन लौट गई, तो दूल्हा खुद शेरवानी में थाने पहुंच गया। घटना ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है।
इस वजह से मचा हंगामा
हनुमानबाग निवासी राजाराम सोनी की बेटी प्रीति की शादी जयपुर निवासी चेतन से तय थी। बीकानेर बायपास रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में विवाह समारोह रखा गया था, लेकिन बारातियों को जगह पसंद नहीं आई। इसके बाद बारात को डीडवाना रोड स्थित एक होटल में ठहराया गया। यहीं खाने और पानी की व्यवस्था को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई।
विवाद बढ़ा, बारात लौटी बैरंग
देखते ही देखते बहस झगड़े में बदल गई और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया, लेकिन शादी की रस्में पूरी नहीं हो सकीं। रातभर चला विवाद मंगलवार सुबह थाने पहुंच गया।
थाने में दर्ज हुए दोनों पक्षों के केस
महिला थाने में दुल्हन पक्ष की ओर से दहेज की मांग और मारपीट के आरोप में दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। वहीं दूल्हा पक्ष ने भी दुल्हन के परिवार पर मारपीट और बारात बुलाकर लौटाने की शिकायत दी है।
महिला थानाधिकारी खेताराम ने बताया कि एक पक्ष का कहना है कि शादी की रस्में हो चुकी हैं, जबकि दूसरा पक्ष इसे नकार रहा है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए हैं।
पुलिस जांच में जुटी
पूरा मामला फिलहाल जांच के अधीन है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और मौके पर मौजूद गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं। यह मामला शादी समारोह में छोटे विवाद के बड़े झगड़े में बदलने का उदाहरण बन गया है।
