झुंझुनू शहर में आज रात स्विफ्ट गाड़ी से स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी की गई इसमें एक चोर की लंबाई 6 फुट से ज्यादा है पहचान करने में मदद करें
शहर के दो नंबर रोड पर शनिवार रात स्विफ्ट डिजायर में तो आए चोर स्कॉर्पियो चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात सीसी टटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी 1 के अनुसार शहर के रोड नंबर दो | स्थित गोपालम रेजीडेंसी में रहने वाले खाजपुर निवासी महासिंह ने रेजीडेंसी के बाहर सड़क किनारे शनिवार शाम को स्कॉर्पियो खड़ी की थी।
शनिवार देर रात को चोर उसे ले जाते है। चोरी की वारदात का रविवार सुबह साढ़े सात बजे पता चलता है।