राजधानी में फिर कोरोना का भयावह स्वरूप आज आए 1527 केस Jhunjhunu News

राजधानी में फिर कोरोना का भयावह स्वरूप !
पिछले 24 घंटे में सामने आए 1527 केस मौत का आकड़ा 2 पहुँचा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Corona_Update
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3300 मामलें दर्ज
▪️सबसे ज्यादा जयपुर में 1527 केस आए
▪️वही जोधपुर में 440 केस आए
▪राज्य में कोरोना सक्रिय मामलें 10,287
आज कोरोना से रिकवर मरीजों की संख्या 279
▪️कोरोना से आज मौंते 2

काेराेना संक्रमण का असर एक बार फिर नजर आने लगा है। झुंझुनूं जिले में शुक्रवार काे एक बार फिर 4 नए केस मिले हैं। जिसके बाद झुंझुनूं जिले में 17 एक्टिव केस हाे गए है। प्रदेश में मिले नए केस के बाद 10287 एक्टिव केस हाे गए है। 

राजस्थान: प्रदेश में 07 जनवरी 2022 शाम 06 बजे तक की कोरोना रिपोर्ट।


🔵आज पॉजिटिव 3300

🔵कुल पॉजिटिव 966409

✍️आज मौत 2
✍️कुल मौत 8969

🟡प्रदेश में कुल एक्टिव केस 10287

🔹आज के पॉजिटिव केस
🔴जयपुर 1527

🔴 जोधपुर 440

🔴 अलवर 219

🔴 उदयपुर 189

🔴 बीकानेर 187

🔴 अजमेर 103

🔴 कोटा 100

🔴 भीलवाड़ा 96

🔴 चितौड़गढ़ 85

🔴 भरतपुर 57

🔴 सवाई माधोपुर 40

🔴 प्रतापगढ़ 32

🔴 बाड़मेर 30

🔴 नागौर 26

🔴 डूंगरपुर 24

🔴 राजसमंद 20

🔴 बांसवाड़ा 18

🔴 टोंक 18 🔴 गंगानगर 16

🔴 सिरोही 15 🔴 बूंदी 10

🔴 झालावाड़ 9 🔴 चूरू 8

🔴 धौलपुर 7 🔴 हनुमानगढ़ 6

🔴 दौसा 5 🔴 जैसलमेर 5

🔴 झुंझुनूं 4 🔴 करौली 2

🔴 पाली 1 🔴 सीकर 1

✍️देखे पूरी रिपोर्ट 💫

👇👇👇