कोरोना को लेकर जिला प्रशासन सख्त,
नो वैक्सीन नो एंट्री अभियान पर रहेगा फोकस
झुंझुनूं 7 जनवरी। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के साथ चिकित्सा विभाग सहित अन्य अधिकारियों की बैठक में कोरोना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए सख्ती बरतनी होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में वैक्सीनेशन के प्रथम तथा सेकंड डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना होगा। इसके लिए नो वैक्सीन नो एंट्री अभियान को सख्ती से लागू करना होगा। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी तथा ब्लॉक स्तरीय कोर कमेटी का गठन किया गया है जो इस संबंध में मॉनिटरिंग रखेगी। उन्होंने बताया की कोरोना को लेकर लोगों में फिर से जागरूकता पैदा की जाए इसके लिए आई ई सी , पंपलेट, होल्डिंग, वॉल पेंटिंग की गतिविधियां अमल में ली जाए। उन्होंने ऑटो टिप के माध्यम से प्रचार प्रसार करवाने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त एवं नगर पालिकाओं के ई ओ को दिए। उन्होंने निजी बसों तथा रोडवेज की बसों पर इस संबंध में प्रचार प्रसार करवाने के निर्देश भी दिए। जिला कलेक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट के मॉक ड्रिल करवाने के भी निर्देश ही चिकित्सा विभाग को दिए। उन्होंने जिला परिषद के सीईओ को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक माइक सिस्टम से प्रचार प्रसार करवाया जाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि वह करोना से होने वाली पोस्ट इफेक्ट बीमारियों के बारे में भी लोगों को जागरूक करें तथा चिरंजीवी योजना से भी लोगों को जागरुक कर पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने करोना के संबंध में जारी 5t का भी प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने 10 जनवरी से प्रारंभ होने वाले फ्रंटलाइन वर्करों के वैक्सीनेशन को भी प्रभावी ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, सीएमएचओ डॉक्टर छोटे लाल गुर्जर, पीएमओ डॉक्टर वी डी बाजिया, नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ भी उपस्थित रहे।