18 वर्षीय बाईक सवार अयान की चायनीज मांझे से गर्दन की मुख्य नस चाकू की धार की तरह कटी।
झुंझुनूं।7 दिसंबर : राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में अयान पुत्र श्री मुबारक 18 वर्षीय किशोर चायनीज मांझे से घायल होकर बीडीके अस्पताल में भर्ती किया गया।
घायल अवस्था में अयान ने बताया कि वह होजरी की दुकान पर काम करता है एवं किसी काम से 2 नंबर रोड से बाइक से जा रहा था । इसी दौरान गर्दन पर चाइनीज मांझा लग गया। तथा गर्दन से मुख्य नस कटने से अत्यधिक रक्त स्राव चालू हो गया।
निकटवर्ती लोगों ने वहां से ले जाकर तुरंत, राजकीय बीडीके अस्पताल में पहुंचाया। जहां आपातकालीन विभाग में वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भांभू ने देखा की गर्दन मांझे से चाकू की धार की तरह कटी हुई है और खून धाराप्रवाह बह रहा है। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ दुष्यंत बसेरा रक्त स्राव को रोका तथा मुख्य नसों की सूचरिंग कर रोगी को स्टेबलाइज किया। आपातकालीन टीम डॉ जितेंद्र भाम्बू, श्रीमती शकुंतला चाहर,श्री प्रवीण सैनी,श्री विजेन्द्र सैनी ,प्रशांत आदि ने उपचार किया।