
राजस्थान में रोजोना नए कोरोना मरीज (Rajasthan Corona Update) आ रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1022 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले और 4 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 214 नए संक्रमित मिले हैं. हालांकि पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है. रविवार को 1022 मरीज मिले हैं जबकि 4 मरीजों की मौत हुई. सबसे अधिक 2 मौत जयपुर में हुई है.

कोरोना अपडेट: झुंझुनूं में कोरोना के 55 नए मरीज, सबसे ज्यादा झुंझुनूं के सुरजगढ़ क्षेत्र में 14 पाॅजिटिव केस, 24 केस हुए रिकवर
झुंझुनूं जिले में कोरोना की रफ्तार कम हाेने लगी। रविवार काे 55 नए काेराेना संक्रमित मिले हैं।
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि तीसरी लहर में आज फिर एक साथ 55 केस पॉजिटिव आए हैं। आज झुंझुनूं के सुरजगढ़ क्षेत्र में सबसे ज्यादा 14 पॉजिटिव केस मिले। झुंझुनूं जिले में एक्टिव केस संख्या हुई 349
Today 20.02.2022 Covid-19 Positive Case in Jhunjhunu
Buhana :- 08
Chirawa :- 06
Jhunjhunu (R) :- 07
Jhunjhunu (U) :- 03
Khetri :- 02
Malsisar :- 05
Nawalgarh :-05
Surajgarh :- 14
Udaipurwati :- 05
Total Case :- 55
Death :- 0
Today Recover :- 24
