आयुर्वेद निदेशालय अजमेर के सामने पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना

आयुर्वेद निदेशालय अजमेर के सामने अनिश्चितकालीन धरना जारी, कल से आमरण अनशन

बेरोजगार आयुर्वेद नर्सिंग कंपाउंड और नर्स जूनियर ग्रेड भर्ती 2021 के अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन धरना
बेरोजगार अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार पर अपने चहेतों को फायदा दिलाने और धोखाधड़ी का लगाया आरोप!
बेरोजगार आयुर्वेद नर्स कंपाउंडर ने सोमवार से आमरण अनशन की दी चेतावनी
सरकार से आवेदन की तिथि के बाद किसी भी इंटर्नशिप प्रमाण पत्र को मान्यता नहीं देने की मांग की

आज छठे दिन भी जारी रहा बेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज कर्मियों ने आज बैठकर फैसला लिया कि कल से कविन्द्र बड़गुर्जर आमरण अनशन शुरू करेंगे और जब तक हमारी पांच सूत्री मांगों को नहीं माना जायेगा तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा ।
पूरे राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज कर्मियों के साथ राजस्थान सरकार बहुत बड़ा धोखा कर रही है राजस्थान के बेरोजगार नर्सेज कर्मियों को बाहर कर मेघालय से खरीदे हुए डिप्लोमा धारीयो को भर्ती प्रक्रिया में शामिल कर रहे हैं और मेघालय से खरीदे हुए डिप्लोमा धारीयो को बिना जांच के भर्ती कर रहे हैं इसमें अंदेशा लग रहा है कि आयुर्वेद विभाग मंत्री श्री सुभाष गर्ग जी आयुर्वेद विभाग को सही तरीके से नहीं सम्भाल पा रहे हैं ।