दिनांक 20 फरवरी 2022 को गांव घरडाना खुर्द में स्क्वॉड्रन लीडर शहीद कुलदीप सिंह राव एकल ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व प्रधान हरपाल सिंह राव के द्वारा किया गया इस इस अवसर पर प्रधान फोरम के संरक्षक चौधरी हरपाल सिंह राव आयोजक कर्ताओं को ₹11000 की सहायता राशि दी उद्घाटन मैच घरड़ाना कलां व जसरापुर के बीच खेला गया जिसमें जसरापुर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया घरड़ाना कलां की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए जसरापुर की टीम ने टारगेट का पीछा करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 77रन बनाकर उद्घाटन मैच को अपने नाम क्या इस अवसर पर जागरूकता सेवा समिति के जिला संयोजक संदीप राव, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह राव ,करण सिंह, एनएसयूआई पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष बुहाना सरजीत राव, दिवस काला ,अरविंद राव, राकेश, विक्रम ,नरेश ,सुशील, योगेश ,संदीप, गोलू, आदि मौजूद रहे