कोटा में दर्दनाक हादसा : चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हे की मौत

कोटा. शहर में चंबल नदी की छोटी पुलिया पर बड़ा हादसा हुआ है. जहा आज सुबह एक बारात की कार चंबल नदी (Car Fell In Kota Chambal River) में गिर गई. जिसमें दूल्हा भी सवार था. ऐसे में दूल्हा समेत 9 लोगों की मौत (9 Died In Kota Road Accident) हो गई है. किसी ने भी इस कार को गिरते हुए नहीं देखा. जब यहां से गुजर रहे लोगों ने कार को देखा, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के कंट्रोल रूम से ही नगर निगम की रेस्क्यू टीम को जानकारी मिली है. जिसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कोटा में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां चंबल की छोटी पुलिया से एक कार नदी में गिर गई। इस हादसे में दूल्हे सहित नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

चंबल नदी में अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी है. मृतकों में दूल्हा उसके भाई और जीजा की भी मौत हुई है. मृतकों में छह लोग जयपुर निवासी हैं. जबकि 3 लोग चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर निवासी हैं.

दूल्हे का नाम अविनाश वाल्मीकि बताया जा रहा है। घटना में दूल्हे के भाई की भी मौत की बात सामने आ रही है। अन्य मृतकों के नाम-पतों का पता लगाया जा रहा है।
घटना सुबह 5 बजे बाद की बताई जा रही है। सुबह 5 बजे बारातियों की बात किसी होटल पर चाय पीते हुए अपने परिजनों से हुई थी।

दुल्हन के चाचा संदीप क्लोसिया और अन्य रिश्तेदार घटना की सूचना के बाद कोटा पहुंचे। दूल्हे सहित 9 बारातियों की लाशें देखकर हर किसी का कलेजा कांप उठा। चाचा संदीप क्लोसिया ने बताया कि अविनाश और उनकी भतीजी जया उर्फ गौरी की 6 महीने पहले सगाई हुई थी। घर में एक ही दिन, एक ही मंडप में एक साथ तीन बहनों की शादी होनी थी। जया सबसे छोटी है और जुड़वां है। बाकी दो बारातें मध्यप्रदेश के टाल और श्योपुर से आ रही थीं। अब इतना बड़ा हादसा होने के बाद खुशियों के घर में मातम पसर गया। किसी को यकीन नहीं हो रहा।

बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे परिवार के लोग
लड़की के चाचा ने बताया कि परिवार के सभी लोग बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे, लेकिन बारात की जगह हादसे की सूचना पहुंची। लड़की को तो यह बताने की हिम्मत ही नहीं है कि उसका होने वाला दूल्हा अब इस दुनिया में नहीं रहा।

CM का ट्वीट: सीएम अशोक गहलोत ने लिखा है- कोटा में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से दूल्हे सहित 9 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है. कलक्टर से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है. मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं,ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.
जानकारी के अनुसार कार चालक चौथ का बरवाड़ा निवासी है. वहीं हादसे में मृत दूल्हा और उसके भाई भी चौथ का बरवाड़ा निवासी है. परिजनों का कहना है कि वह तो दुल्हन लाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन भगवान को कुछ भी मंजूर नहीं था. दूल्हा बनकर गया अविनाश वापस नहीं आएगा, ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा था.

नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी और चालक सुरेश मंडावत ने बताया कि नदी से बाहर निकाले जाने तक सभी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर मृतकों के परिजनों को सूचना दी।