Rajasthan Congress Session कांग्रेस अधिवेशन: ब्यूरोक्रेसी पर फूटा सीएम सलाहकार राजकुमार शर्मा का गुस्सा

जयपुर. कांग्रेस के अधिवेशन (Rajasthan Congress Session) में शनिवार को कई मुद्दे छाए रहे. मंत्री गोविंद राम मेघवाल के साथ ही सीएम के सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने ब्यूरोक्रेसी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार अफसरों से नहीं बनती बल्कि कार्यकर्ताओं से बनती है. इसलिए हमें कार्यकर्ताओं को अहमियत देनी चाहिए.

राजकुमार शर्मा ने सियासी संकट की तरफ इशारा करते हुए कहा- आपके पास तो उदाहरण है, कितने कितने प्रलोभन थे हमारे विधायकों के पास, लेकिन आपको और कांग्रेस पार्टी को छोड़कर नहीं गए। इतने प्रलोभन किसी को मिल जाए तो पत्नी पति को और पति पत्नी को छोड़ दे। हमें यह अधिवेशन दो दिन का रखना चाहिए था। अब विधायकों के साथ खूब सम्मेलन कर लिए अब कार्यकर्ताओं के सम्मेलन करने चाहिए।

राजनीतिक नियुक्तियों में देरी पर उठे सवाल

मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक राजकुमार शर्मा ने राजनीतिक नियुक्तियों में हुई देरी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर राजनीतिक नियुक्तियों में कार्यकाल 3 साल का होता है. लेकिन देरी होने से इसका फायदा नहीं मिल पाएगा. अगर समय पर राजनीतिक नियुक्तियां होतीं तो एक ही पद पर दो कार्यकर्ताओं को मौका मिल जाता. शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के भी निजी काम होते हैं. उनके भी घर-परिवार होते हैं. राजकुमार शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता मंत्री के पास अपने कार्य लेकर आते हैं तो उन्हें शंका की नजर से नहीं देखना चाहिए. बल्कि उनके काम को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.