झुंझुनूं में आज फिर कोरोना विस्फोट 132 कोरोना पॉजिटिव केस आए। 24 केस हुए रिकवर

सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि तीसरी लहर में आज फिर एक साथ 132 केस पॉजिटिव आए हैं। आज झुंझुनूं एवं उदयपुरवाटी में सबसे ज्यादा 37 पॉजिटिव केस मिले। झुंझुनूं जिले में एक्टिव केस संख्या बढ़कर हुई 1160
24.01.2022 Covid-19 Positive Case in Jhunjhunu 👇👇👇
Nawalgarh :- 20
Chirawa :- 3
Udaipurwati :- 37
Khetri :- 6
Malsisar :- 10
Surajgarh :- 14
Jhunjhunu (R) :- 37
Jhunjhunu (U) :- 0
Buhana :- 5
Total Case :- 132
Death :- 0
Today Recover :- 24
राजस्थान: प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 9,480 नए मामले (Covid 19 in Rajasthan) देखने को मिले हैं और बीते 24 घंटों में 23 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. सोमवार को सर्वाधिक मौत के आंकड़े जोधपुर और जयपुर जिले में देखने को मिले हैं. अब तक प्रदेश में कुल 11,39,382 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इसके अलावा अब तक कुल 9,118 संक्रमित (Death Due to Corona in Rajasthan) मरीजों की मौत हो चुकी है.प्रदेश में 24 जनवरी 2022 शाम 06 बजे तक की कोरोना रिपोर्ट।
🔵आज पॉजिटिव 9480
🔵कुल पॉजिटिव 1139382
✍️आज मौत 23
✍️कुल मौत 9118
🟡प्रदेश में कुल एक्टिव केस 93502
✍️देखे पूरी रिपोर्ट 💫
👇👇👇
