तबियत खराब होने पर विकास जाखड़ को करवाया अस्पताल में भर्ती Jhunjhunu News

जिला प्रशासन ने दिखाई संवेदनशीलता

तबियत खराब होने पर विकास जाखड़ को करवाया अस्पताल में भर्ती

5 दिन से लगातार निगरानी कर रही है मेडिकल टीम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं, 21 जनवरी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले पांच दिनों से अपने गांव में अनशन कर रहे शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ की शुक्रवार को तबियत खराब होने पर उन्हें जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। इससे पहले झुंझुनू उपखण्ड अधिकारी शैलेश खैरवा एवं पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल छाबा जाखड़ों का बास में धरना स्थल पहुंचे और चिकित्सकों द्वारा विकास जाखड़ का मेडिकल चैकअप करवाया गया। चिकित्सकों की रिपोर्ट के अनुसार विकास जाखड़ को अस्पताल में भर्ती करवाया जाना आवश्यक बताया गया, जिस पर समझाईश कर प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में एम्बूलेंस द्वारा विकास जाखड़ को अस्पताल पंहुचाया गया। Jhunjhunu News

गौरतलब है कि संवेदनशील जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के निर्देशानुसार पिछले पांच दिनों से मेडिकल टीम विकास के स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए थी। वहीं दो रोज पूर्व भी झुंझुनूं उपखण्ड अधिकारी शैलेष खैरवा ने जिला कलक्टर कुड़ी के निर्देशानुसार पहल करते हुए अनशन स्थल पर पहुंच कर विकास जाखड़ को अनशन समाप्त करने के लिए समझाया था। उपखंड अधिकारी खैरवा ने मौके पर ज्ञापन तैयार करवा कर लिया था और उनकी मांग को उच्च स्तर पर पहुंचाने का आश्वासन दिया था।

शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ की तबीयत बिगड़ी/जबरदस्ती
विकास जाखड़ ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उसको जबरदस्ती अस्पताल ले जा रहा है👇👇👇



https://youtu.be/6MQgR1VQ8RQ