नवलगढ़ थाना इलाके के खिरोड़ में कैमरू की ढाणी के पास देर रात दो बाइक आमने सामने टकरा गईं। सडक़ दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस के अनुसार देर रात कैमरू की ढाणी में जोहड़ी के पास दो बाइक आमने सामने टकरा गईं। दुर्घटना में बिड़ोदी बड़ी निवासी सुरेश मेघवाल की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर घायल को अस्पताल पहुंचाया। शव को नवलगढ़ के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।