सावधान ऑनलाइन आर्डर करने से पहले देखें पूरी वीडियो और खबर Jhunjhunu News

फ्लिपकार्ट कंपनी के ऑनलाइन मोबाइल ऑर्डर में निकला टूटा हुआ मोबाइल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनू शहर के वार्ड नंबर 33 के सैयद जिब्रान पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी मोहल्ला काजीवाड़ा झुंझुनूं जिन्होंने 31 मई 2022 को फ्लिपकार्ट कंपनी द्वारा ऑनलाइन मोबाइल स्मार्टफोन ऑर्डर किया जिसका मॉडल नंबर रेडमी नोट 11 है जिसकी डिलीवरी 2 जून 2022 को होनी थी। जैसे ही आज 2 जून 2022 को डिलीवरी ब्वॉय नवीन कुमार का सैय्यद जिब्रान के पास कॉल आया और उन्होंने बताया कि आपका एक पार्सल है मैं आपके एड्रेस पर खड़ा हूं जैसे ही सैयद जिब्रान अपने घर से बाहर निकल कर अपना पार्सल लेने पहुंचे तो उन्होंने लाइव उसी टाइम अपने मोबाइल फोन के कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड बनाई

जिस वीडियो रिकॉर्डिंग में आप साफ़ देख सकते हैं डिलीवरी बॉय नवीन कुमार के हाथों से उन्होंने उस पार्सल को ओपन करवाया और मोबाइल की अनबॉक्सिंग करवाई जैसे ही अनबॉक्सिंग हुई रेडमी नोट 11 की जगह नकली टूटा हुआ मोबाइल फोन निकला ।

जिसकी खबर सैयद जिब्रान ने डिलीवरी बॉय को भी दी और साथ ही फिलिपकार्ड कंपनी की झुंझुनूं में स्थित मिनी ब्रांच है वहां भी सूचना दी। अपने स्मार्ट फोन के जरिए फ्लिपकार्ट एप्लिकेशन पर उन्होंने रिप्लेसमेंट पॉलिसी के तहत कंप्लेन की जिनका अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। किस तरीके से अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनी लोगों से धोखाधड़ी और लूटमार कर रही है।