चिड़ावा क्षेत्र में पहली डिकेबो मशीन का हुआ शुभारंभ JHUNJHUNU NEWS

चिड़ावा क्षेत्र में पहली डिकेबो मशीन का हुआ शुभारंभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
झुंझुनूं झुंझुनू जिले के चिड़ावा क्षेत्र में पहली बार डिकेबो मशीन का शुभारंभ हुआ है यह मशीन बिना इंजन खोले अपने गाड़ी की एवरेज बढ़ाने में महत्वपूर्ण है। छोटे वाहन जैसे स्कूटी से लेकर भारी वाहन तक के यह मशीन बिना इंजन खोलें एवरेज बढ़ाती है। इस मशीन के अंदर जर्मन एवं यूएसए जैसे देशों के पार्ट्स इस मशीन में मौजूद है। इस मशीन के सफाई से गाड़ी के अंदर प्रदूषण एवं गाड़ी के अंदर कार्बन से भी छुटकारा मिलता है। इससे गाड़ी की लाइफ में भी परिवर्तन आता है। चिड़ावा में यह फर्म लक्ष्य इंटरप्राइजेज के नाम से एचडीएफसी बैंक के पास इसका उद्घाटन हुआ है। गौरतलब यह है भी है कि प्रोपराइटर नरेंद्र कुमार ने लक्ष्य इंटरप्राइजेज का उद्घाटन किसी नेता लोगों से नहीं करवा कर अपनी 12 वर्ष की बेटी से ही उद्घाटन करवाया है

Leave a Comment