जिले में बुधवार को 86 केंद्रों पर होगा टिकाकरण JHUNJHUNU NEWS

 जिले में बुधवार को 86 केंद्रों पर होगा टिकाकरण, 18 से अधिक आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों को लगेगा टीके का डोज, ग्रामीण क्षेत्रों में टीका केंद्रों पर ही किया जाएगा पंजीकरण, वहीं शहरी क्षेत्रों के लिए आज रात 8:30 बजे से होगी स्लॉट बुकिंग शुरू, कल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा वैक्सीनेशन।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जिले में बुधवार को 86 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा। आरसीएचओ ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयु वर्ग के निवासियों को प्रथम एवं  द्वितीय डोज से टीकाकृत किया जाएगा। तथा शिविर स्थलों पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में टिकाकरण इन केंद्रों पर होगा

शहरी क्षेत्रों में टिकाकरण इन केंद्रों पर होगा

शहरी क्षेत्र के लाभार्थी कोविन पर Pre Appointment बुक कराकर ही स्थल पर पहुचे 

Cowin पर Appointment बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

https://selfregistration.cowin.gov.in/

बुधवार को टिकाकरण कोविशील्ड और  कोवेक्सीन से होगा

जिले में बुधवार को इन स्थानों पर होगा कोेविड का टीकाकरण👇👇

झुंझुनूं 

 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयु वर्ग के व्यक्तियों को  प्रथम एवं द्वितीय डोज से 25 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों में कोविशिल्ड, कोवैक्सीन वैक्सीनेशन के लिए अनेक स्थानों को चिन्ह्ति किया गया है। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जाबासर, टमकोर, मलसीसर, हरिपुरा, पीपल का बास, हंसासर, कुल्हरियो की ढाणी, जीवा वाली ढाणी, बिजुसर, मालसर, चन्द्रपुरा, वारिसपुरा, हेतमसर, हमीरवास, रिजाणी, नुआ, दिलोई, पिलानीखुर्द, नूनियां गोठड़ा, विजयपुरा, पदमपुरा, केहरपुरा कलां, सुलताना, चीमा का बास, बिशनपुरा व अगवाना कंला, श्योसिंहपुरा, केहरपुरा, ढंढार, बास बिजोली, मंड्रेला, बबाई, तातीजा, लालगढ़ (रामकुमारपुरा), पदेवा (दलेलपुरा), त्यौंन्दा, डाडा फतेहपुरा, झुझारपुर (मानोता कंला), देवता, श्यामपुरा (नगली सलेदी सिंह), हरडि़या, सिहोड, घोडीवारा खुर्द, डूमरा, कसेरू, नवलडी, सौथली , डूण्डलोद, खिरोड, गाोरियां (जैतपुरा), धमोरा, दुडि़या, ठोठी, निहालोठ, भिर्र, काकड़ा, कुहाड़वास, माकड़ो, डुमोली खुर्द, घरड़ाना खुर्द, बिशनपुरा में कोविशिल्ड वैक्सील लगाई जाएगी।

यहां लगेगी कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज: लाम्बा गोठडा,नालपुर, बडाउ, नांद, भूदा का बास, बाडेट, बुहाना, सिघाना  में कोवेक्टसीन की डोज लगाई जाएगी।

शहरी क्षेत्र में झुंझुनूं के सिटी डिस्पेन्सरी रोड नंबर एक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, में 60 वर्ष से अधिक वर्ग के बुजुर्गो एवं दिव्यांगो को केवल द्वितीय डोज, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बसंत विहार, शहीद पिरू सिंह स्कूल न्यू कॉलोनी सी.सै. स्कूल में विदेश जाने वाले व्यक्तियों एवं प्रतियोगी परिक्षा में भाग लेन वाले अभियर्थीयो के लिए प्रथम एवं द्वितीय डोज, झुंझुनूं के पंसारी अस्पताल, जिला जेल डिस्पेन्सरी, में ऑपन साईट, चिड़ावा के राजकला बालिका उ.मा. वि. पिलानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पिलानी, खेतड़ी के जयसिंह स्कूल, उदयपुरवाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बिसाऊ के साामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नवलगढ़ के सेटेलाईट उप जिला अस्पताल, यूपीएचसी, मुकुन्दगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविशिल्ड़ वैक्सीन लगाई जाएगी। कोवैक्सीन झुंझुनूं के जिला अस्पताल, बी.डी.के., मण्डावा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,बगड़ के साामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिड़ावा के डालमिया बायेज स्कूल, सूरजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खेतडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोवेक्सीन लगाई जाएगी।

_________________________________________

#Jhunjhunu #Jhunjhnu #Jhunjhununews  #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate  #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews #Mandawa #chirawa #malsisar #buhana #pilani #nawalgarh #udaypurwati #khetri #singhana #surajgarh #rajasthan #rajasthannews #churu #mukundgarh #bissau #chirana #chanana  #झुंझुनूं #झुंझुनू #बुहाना #चिड़ावा #खेतड़ी #नवलगढ़ #उदयपुरवाटी #सूरजगढ़ #पिलानी #मलसीसर #सिंघाना #राजस्थान #चुरू #सीकर #बिसाऊ #चनाना #चिराना #मुकुंदगढ़

Leave a Comment