मुकुंदगढ़ कस्बे में जयपुर-सीकर रोड पर पुलिस थाना रोड के पास आज बडा हादसा टल गया। आज दोपहर जयपुर से झुंझुनूं की तरफ आ रही हनुमानगढ़-जयपुर रुट की रोडवेज बस ने सडक़ किनारे बिजली के ट्रांसफार्मर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ। ट्रांसफार्मर और पोल क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गए। और बिजली के तार सड़क पर झूल गए। घटना के बाद इलाके में हड़कम मच गया।हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
बस की टक्कर लगने के साथ ही इलाके की बिजली गुल हो गई।उधर हादसे के बाद रोडवेज बस चालक बस छोडक़र भाग छूटा। बस की सवारियों को दूसरी बस से रवाना किया गया। हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद इलाके की बिजली आपूर्ति सात घंटे से ज्यादा समय तक बाधित रही। वहीं शाम तक बिजली कर्मचारी बरसात में भी लाइन को दुरुस्त करने में जुटे रहे। डिस्कॉम जेईएन संजेश चौधरी ने बताया कि टक्कर लगने से निगम को करीब दो लाख 77 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।