स्काउट गाइड्स ने मनाया शिक्षक दिवस JHUNJHUNU NEWS

 स्काउट गाइड्स ने मनाया शिक्षक दिवस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं 05 सितम्बर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं पर आयोजित स्काउट यूनिट लीडर बैसिक कोर्स में मुख्य जिला शिक्षा अधिकरी पितराम सिंह काला के मुख्य आतिथ्य एवं शिविराधिपति प्रहलाद राय जांगिड़ एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. शिक्षा मनोज कुमार ढ़ाका की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया।

इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने कहा कि शिक्षक को समाज में सम्मान के साथ देखा जाता है, शिक्षक ही छात्र-छात्राओं को नई दिशा एवं राष्ट्र के लिए सुनागरिक बनाते हैं। शिक्षक दिवस पर काला ने सभी शिक्षकों को पूर्ण समर्पण एवं मनोयोग से शैक्षणिक कार्य करने को प्रेरित किया एवं समाज के सामने आदर्श शिक्षक बनने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर शिविराधिपति प्रहलाद राय जांगिड़ ने कहा कि स्काउटिंग शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण सहशैक्षणिक गतिविधि है, यहाँ बालकों में संस्कारों का बीजारोपण किया जाता है। इस दौरान शिविरार्थियों को संबोधित करते हुये जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. शिक्षा मनोज कुमार ढ़ाका ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग शिक्षा की महत्वपूर्ण प्रवृति है जिसके माध्यम से राष्ट्र के लिए सुयोग्य देशभक्त नागरिक तैयार किये जाते है। यहाँ पर बालकों के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा दी जाती है।

शिक्षक सम्मान से किया सम्मान:  इस दौरान स्काउट गाइड संगठन द्वारा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. शिक्षा मनोज कुमार ढाका, जिला मुख्य आयुक्त प्रहलाद राय जांगिड़, सहायक लीडर ट्रेनर रामानन्द आजाद सहायक लीडर ट्रेनर यादराम आर्य, चिड़ावा कोषाध्यक्ष एवं स्काउट मास्टर अरडावता मक्खनलाल सैनी एवं सूरजगढ़ के स्काउट शिक्षक महेश कुमार सैनी तथा कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना को खदेड़कर मोर्चा फतेह करने वाले एवं वर्तमान में शिक्षक सुरेन्द्र कुमार मोरवा को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर यादराम आर्य, रामानन्द आजाद, रामदेव सिंह गढ़वाल, बंशीलाल, नरेश सिंह तंवर, शिवप्रसाद वर्मा, एस. जी. वी. अमरचन्द बियाण, सीनियर रोवरमेट दिनेश कुमार, रोवर संदीप कुमावत, मनीष कुमार, मो. जाबिर तथा स्काउट शिक्षक की ट्रेनिंग ले रहे जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक अध्यापक उपस्थित रहे। सी.ओ. गाइड सुभिता महला ने सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Comment