कामकाज के बाद देर रात घर लौट रहे बाइक सवार MR (मेडिकल रिप्रजेंटेटिव) से कुछ बदमाशों ने लूटपाट की। सड़क किनारे बदमाशों ने पहले बाइक रोकी। बाद में युवक के हेलमेट पर एक के बाद एक तीन लट्ठ मारे। इससे हेलमेट टूट गया, लेकिन सिर बच गया। वहीं दूसरे बदमाशों ने उसकी पीठ पर वार किए। बदमाश युवक के कब्जे से 5 हजार रुपए लूट ले गए। बदमाश मौके से छोटा डूंगरा की तरफ भाग गए। तीन बाइक पर करीब 8 जने सवार थे। मामला सज्जनगढ़ थाने के भूराकुआं का है।
थानाधिकारी SI धनपत सिंह ने बताया कि प्रज्ञनेश लबाना ने इस मामले में रिपोर्ट दी है। बताया कि बीती रात करीब साढ़े 10 बजे वह बांसवाड़ा से बाइक लेकर छोटा डूंगरा उसके घर जा रहा था। कड़ाईमाल घाटी के पास दो व्यक्ति सड़क किनारे सोए हुए थे, जिनके पास तीन बाइक खड़ी हुई थी। तभी प्रज्ञनेश ने मामला एक्सीडेंट का समझकर बाइक रोकी। इतने में वहां छिपे हुए सात से आठ बदमाश आ गए। घेरकर उससे रुपए मांगने लगे। उसने मना किया तो उसके सिर पर लट्ठ से जानलेवा हमला किया। इसके बाद उसकी ऊपर जेब में पड़े जरूरी दस्तावेज के साथ 5 हजार की नगदी छीन लिए। इसके बाद बदमाश उससे मारपीट करने लगे। इस बीच पीछे की ओर से एक जीप आती हुई दिखाई दी। लाइट देखकर बदमाश वहां से भागने लगे। वह बाइक से छोटा डूंगरा की तरफ गए थे। गाड़ी की लाइट में पीड़ित ने बदमाशों की एक बाइक का नंबर नोट कर लिया। वहीं उनके चेहरे भी पहचान लिए। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में लगी है।