Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024 :  लाडो प्रोत्साहन योजना में 1 लाख लाभार्थियों को प्रथम किस्त जारी

Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024,लाडो प्रोत्साहन योजना 2024,लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान में मिलेंगे 2 लाख रुपए,Lado Protsahan Yojana, Lado Protsahan Yojana 2023,राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2023-24 ऑनलाइन आवेदन,Lado Protsahan Yojana,लाडो प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन,Lado Protsahan Yojana Online Apply, Rajasthan Lado Protsahan Yojana Online Apply

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Lado Protsahan Yojana 2024  राजस्थान में अब बेटी किसी पिता के लिए बोझ नहीं होगी. बेटी के जन्म के साथ ही उसका लखपति बनना तय है. राज्य की भजनलाल सरकार ने बेटियों को बड़ा तोहफा देते हुए लाडो प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को उदयपुर में महिला सम्मेलन में लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत पहले दिन एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 2500 रुपए ट्रांसफर किए. वहीं, 1 अगस्त, 2024 के बाद जन्मी हर बेटी को एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. यह राशि सात किस्तों में उनके बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी.

क्या है लाडो प्रोत्साहन योजना:

दरअसल, सीएम भजनलाल ने बेटियों को दी जाने वाली राशि को दोगुना करने का फैसला किया था. पहले जहां मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बेटियों को 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलती थी, लेकिन पिछले दिनों इस राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया था. योजना का नाम राजश्री से बदलकर लाडो प्रोत्साहन कर दिया गया. नाम बदलने के साथ ही राशि को दोगुना कर दिया गया. इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें हैं. शर्तें पूरी करने वाली बालिकाओं को सात किस्तों में पूरे एक लाख रुपए मिलेंगे. इसमें खास बात यह है कि राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 का लाभ केवल सरकारी स्कूल ही नहीं, बल्कि निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी मिलेगा. राजस्थान की हर बेटी अब इस योजना का लाभ उठा सकेगी. यह योजना किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं है, बल्कि सभी वर्गों के लिए है. इस योजना में किसी विशेष जाति, धर्म, वर्ग या आयु सीमा की बंदिश नहीं है. सभी वर्ग की बालिकाओं को इस योजना के लिए पात्र माना गया है. पहली और दूसरी से लेकर सभी किस्त निरंतर लेने वाली बालिकाएं ही योजना का लाभ उठा सकती है,अगर पहली और दूसरी किस्त नहीं ली तो शेष किस्तें नहीं दी जाएगी.

लाडो को बोझ न समझे:

लाडो प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देना है. साथ ही उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बालिग होने तक हर खर्च में सरकार सहयोग देना चाहती है, जो लोग अब तक बेटियों के जन्म को बोझ समझते थे. उन लोगों की सोच बदलने के लिए सरकार ने इस योजना को लागू किया है. बालिका के जन्म से लेकर स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने तक सरकार बालिका को आर्थिक सहायता दे रही है, ताकि गरीब और वंचित वर्ग के लिए कोई बोझ न हो. राजस्थान में इस योजना के तहत हर साल करीब 5 लाख बेटियों को यह सहायता दी जाएगी. बेटियों के जन्म के साथ ही घर बैठे उन्हें एक लाख रुपए का संकल्प पत्र मिलेगा, जिसे ओजस पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकेगा. राशि का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा, जिससे अभिभावकों को किसी भी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.

ऐसे मिलेगी राशि:

•पहली किस्त के रूप में 2500 रुपए बेटी के जन्म होने पर (सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त अस्पताल में)
•दूसरी किस्त के रूप में 2500 रुपए टीकाकरण पूरा होने पर (जन्म से एक साल तक)
•तीसरी किस्त के रूप में 4,000 रुपए स्कूल में पहली कक्षा में एडमिशन लेने पर.
•चौथी किस्त के रूप में 5,000 रुपए पांचवीं पास करके छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर.
•पांचवीं किस्त के रूप में 11,000 रुपए दसवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर.
•छठी किस्त के रूप में 25,000 रुपए 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर
•सातवीं किस्त के रूप में 50,000 रुपए स्नातक होने और 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर.

केवल राजस्थान के बाशिंदों के लिए है ये योजना:

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए वही बालिकाएं पात्र होंगी, जिनकी माता राजस्थान की मूल निवासी हो. गर्भवती महिला को एएनसी जांच के समय राजस्थान का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र पेश करना होगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी विशेष लिंक पर ऑनलाइन आवेदन नहीं करना है. गर्भवती महिला के जांच के समय के दस्तावेजों के बाद जब अस्पताल में बच्ची का जन्म हो, उस समय के दस्तावेज पीसीटीएस पोर्टल पर अपलोड करना है. बेटी का जन्म होने की पुष्टि होते ही माता-पिता के बैंक खाते में पहली किस्त आ जाएगी. उसके बाद बच्ची की ट्रेकिंग के लिए एक यूनिट आईडी दी जाएगी. उसी आईडी के आधार पर शेष किस्त मिलती रहेगी.

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे करें | Rajasthan Lado Protsahan Yojana Online Apply

अगर आप राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई लाडो प्रोत्साहन योजना के माध्यम से लाभ लेना चाहते हैं आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अभी थोड़ा इंतजार करना होगा राज्य सरकार के द्वारा इसके लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है लेकिन जैसे ही सरकार के द्वारा इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट को लांच किया जाता है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जाता है. आपको आर्टिकल के माध्यम से जानकारी दी जाएगी

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 का लाभ प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना के लिए अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर पाएंगे।