राजस्थान के इस 181 किलोमीटर नए एक्सप्रेसवे से कई जिलों की कनेक्टिविटी हो जाएगी आसान

Rajasthan News : राजस्थान के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है कि राज्य में 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। जिसमें कोटपूतली-किशनगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे भी शामिल है और राजस्थान सरकार के बजट के दौरान प्रदेश के कई जिलों को काफी लाभ देने की घोषणा की गई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Kotputli-Kishangarh Green Field Expressway : राजस्थान में बनने वाले 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में से कोटपूतली-किशनगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे भी शामिल है. राजस्थान सरकार के बजट के दौरान प्रदेश के कई जिलों की किस्मत चमक गई थी. क्योंकि प्रदेश में 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण का ऐलान किया गया है.

राजस्थान के 3 जिलों से गुजरेगी 200 किमी लंबी नई नहर, इन इलाकों में होगी जमीन अधिग्रहण

प्रदेश में आए दिन मजबूत होता सड़कों, हाईवे और एक्सप्रेस वे का नेटवर्क व्यापार और आवाजाही के खर्च और समय को घटा रहा है. घोषणा किए गए 9 एक्सप्रेसवे में से कोटपूतली किशनगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे ( Kotputli-Kishangarh Expressway ) सबसे छोटा 181 किलोमीटर का है. परंतु यह एक्सप्रेसवे काम बड़ा करेगा.

यह एक्सप्रेस वे किशनगढ़ की देश में लोकप्रिय मार्बल मंडी के व्यापार को बूस्ट करेगा. क्योंकि माल को इधर-उधर पहुंचने के लिए खर्च और समय दोनों की बचत होगी.


बजट के दौरान जब इन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की घोषणा की खबर ग्रामीण इलाकों और शहरों तक पहुंची तो लोगों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला. कोटपूतली-किशनगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे सीकर, अजमेर और नागौर जैसे जिलों को सीधा फायदा पहुंचाएगा. और राजधानी जयपुर से इनका आसान संपर्क होगा और दूरियां भी घट जाएगी. कोटपूतली को इस एक्सप्रेसवे की घोषणा के बाद कुछ ही महीना में दूसरी खुशी मिल जाती है. क्योंकि यह शहर कुछ ही समय पहले जिला बना और अब ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की सौगात मिल गई है.

जानें, कहां से गुजरेगा ये एक्सप्रेसवे


इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की किशनगढ़ के NH48 और NH448 से जुड़कर कोटपूतली से पनियाला NH148बी तक की लंबाई 181 किलोमीटर होगी। इस एक्सप्रेसवे के बीच में मकराना, रूपनगढ़, नांवा, कुचामन सिटी, नीमकाथाना, कोटपूतली, पलसाना में खाटू, खंडेला, चाला आदि जिले को कवर करेगा। वर्तमान में कोटपूतली से किशनगढ़ के बीच 225 किलोमीटर कर दूरी पड़ती है जिसे पूरा करने के लिए लगभग 5 घंटे का समय लग जाता है और नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद यह दूरी सिर्फ 2 घंटे के समय में पूरी की जा सकेगी। वहीं इस एक्सप्रेसवे के लिए 1679 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा और इस परियोजना को पूरा करने के लिए 6906 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा।

अजमेर, नागौर और सीकर से दिल्ली की दूरी होगी कम


राजस्थान सरकार की यह दूरगामी ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे योजना पूरी प्रदेश में खुशी की लहर लेकर आएगा। इन एक्सप्रेसवे में शामिल कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे का अभी तक कोई भी रूट सामने नहीं आया है और यह पता नहीं चल पाया है कि ये किस शहर या गांव से गुजरेगा। हालांकि इतना तय माना जा रहा है कि ये जहां से भी गुजरे लेकिन अजमेर नागौर और सीकर की दिल्ली से दूरी जरुर कम कर देगा।