चूरू जिले के सालासर बालाजी धाम के पट कल से आमजन के दर्शन के लिए खोले जाएंगे। आज जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंदिर कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिन्होंने निर्णय लिया कि एक जुलाई से मंदिर में सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक दर्शन होंगे। दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने का सर्टिफिकेट या 72 घण्टे पहले की कोरोना नगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर लाना अनिवार्य होगा।
_________________________________________
#Jhunjhunu #Jhunjhnu #Jhunjhununews #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews #Mandawa #chirawa #malsisar #buhana #pilani #nawalgarh #udaypurwati #khetri #singhana #surajgarh #rajasthan #rajasthannews #churu #mukundgarh #bissau #chirana #chanana #झुंझुनूं #झुंझुनू #बुहाना #चिड़ावा #खेतड़ी #नवलगढ़ #उदयपुरवाटी #सूरजगढ़ #पिलानी #मलसीसर #सिंघाना #राजस्थान #चुरू #सीकर #बिसाऊ #चनाना #चिराना #मुकुंदगढ़