RAS Transfer: राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 17 RAS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी
Rajasthan RAS Transfer: शुक्रवार को राजस्थान सरकार ने 17 आरएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इसमें रामरतन सोकरिया अतिरिक्त जिला कलेक्टर झुंझुनूं की जगह अजय कुमार आर्य को अतिरिक्त जिला कलेक्टर झुंझुनूं लगाया गया है
RAS रामरतन सौकरिया को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट मालपुरा टोंक, अम्बा लाल मीणा को उपसचिव राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर, अजय कुमार आर्य को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट झुंझुनू, त्रिलोचन मीणा को उपनिदेशक महिला में बाल विकास विभाग करौली, शिवपाल जाट को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम संबंधित ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा झुंझुनू, दिनेश चंद धाकड़ को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर, कुलराज मीणा को उपनिबन्धक राजस्व मंडल अजमेर, मनोज कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी देवली टोंक और दुर्गा प्रसाद मीणा को उपखंड अधिकारी नांगल दौसा लगाया गया है।
इसी तरह हवाई सिंह यादव को उपखंड अधिकारी झुंझुनू, मूलचंद लूनिया को उपखंड अधिकारी दौसा, सुमन सोनल को सहायक कलेक्टर झुंझुनू, राकेश कुमार न्योल को उपखंड अधिकारी दरियाबाद प्रतापगढ़, शत्रुघ्न सिंह गुर्जर को उपखंड अधिकारी उनियारा टोंक, मनीष कुमार जाटव को उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास खैरथल-तिजारा, प्रवीण कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी चिकली डूंगरपुर और कपिल कुमार कोठारी को उपखंड अधिकारी सिमल वाड़ा डूंगरपुर लगाया गया है।