IPS Sharad Choudhary Posted As SP Jhunjhunu शरद चौधरी होंगे झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक

IPS Transfer: राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7  IPS अधिकारियों का तबादला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सात आईपीएस अधिकारियों की सूची भी आई है। एसपी राजर्षि राज वर्मा को झुंझुनूं से पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर शहर पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के पद पर लगाया गया है। जबकि उनकी जगह पुलिस आयुक्तालय जोधपुर में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय शरद चौधरी लेंगे। यानि कि अब झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी होंगे।

राजर्षि राज वर्मा को पुलिस आयुक्तालय जोधपुर में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जोधपुर में तैनात शरद चौधरी को झुंझुनूं एसपी लगाया है। मूलतः यूपी के रहने वाले शरद चौधरी प्रमोटी आईपीएस हैं, वे 1996 बैच के आरपीएस हैं। 16 जुलाई 2017 में सरकार ने उन्हें आईपीएस के पद पर प्रमोट किया था। आईपीएस के रूप में वे कोटा ग्रामीण, कोटा सिटी, बाड़मेर समेत कई स्थानों पर एएसपी रह चुके हैं। वर्तमान में जोधपुर में उपायुक्त पद पर कार्यरत हैं। आरपीएस रहते हुए जयपुर समेत प्रदेश के प्रमुख स्थानों पर रहने का उन्हें लंबा अनुभव है।