Kolkata Doctor विभिन्न चिकित्सक संघटनों के आह्वान पर आज चिकित्सा सेवाएं रहेंगी बंद
राजस्थान: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला रेजिडेंट की बलात्कार के बाद की गई नृशंस हत्या और उसके बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों पर हजारों गुंडों की भीड़ के द्वारा हमला किए जाने के विरोध में सभी चिकित्सक संघटनों ने पूरे देश में आज दिनांक 17 अगस्त को 24 घंटे के कार्य बहिष्कार की घोषणा की है ।
कार्य स्थल पर काम करने वाली महिला के साथ इस प्रकार के अपराध करने वालो की तुरंत गिरफ्तारी और त्वरित गति से उन्हें कड़ी से कड़ी सजा प्रदान की जाए और आगे से महिला कर्मियों के लिए कार्यस्थल पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के प्रावधान किए जाए । दिनांक 17/08/2024 को सभी प्रकार की चिकित्सकीय सेवाएं आपातकालीन सेवाओं सहित बंद रहेगी ।
अरिस्दा के अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रजनीश शर्मा व उपचार के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. कमलचंद सैनी ने बताया कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला रेजिडेंट की बलात्कार के बाद हत्या करने व शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों पर भीड़ द्वारा हमला करने के विरोध में 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक चिकित्सक पेन डाउन करते हुए ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्य बहिष्कार कर कलेक्ट्रेट के सामने चिकित्सा कर्मियों व आज जनता द्वारा धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा।
इस घटना के विरोध में शाम को शहीद स्मारक पर एक कैंडल मार्च भी आयोजित किया जाएगा जिसमे सभी सामाजिक संघटन, सर्वसमाज के लोग, महिलाकर्मी और चिकित्साकर्मी शामिल होंगे ।