अनियंत्रित होकर पलटी राजस्थान परिवहन निगम की बस
सादुलपुर: राजगढ़-तारानगर सड़क पर स्थित झुगली बस स्टैंड के पास हुआ हादसा, बस में सवार पांच यात्री हुए घायल, घायलों को करवाया अस्पताल में भर्ती
राजस्थान रोडवेज राजगढ़ से तारानगर के लिए आ रही थी।
यात्रियों ने बस चालक और परिचालक पर शराब पीकर बस चलाने का लगाया आरोप, शराब के नशे में परिचालक चला रहा था बस को
विधायक मनोज न्यांगली भी पहुंचे मौके पर, पुलिस पहुंची मौके पर घटना का किया निरीक्षण, जेसीबी मशीन की सहायता से पलटी बस को खड़ी की गई।
ग्रामीण और यात्रियों की मदद से बस में सवार यात्रियों को सकुशल बाहर निकल गया, घायलों का चल रहा है निजी अस्पताल में इलाज
बस में सवार घायल ने बताया कि शनिवार को सरदारशहर डिपो की रोडवेज बस राजगढ़ से तारानगर जा रही थी। राजगढ़ बस डिपो से निकलते ही अंबेडकर सर्किल के पास बस ड्राइवर की लापरवाही से रोडवेज बस पलट गई।
बस में सवार यात्रियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बस ड्राइवर और कंडक्टर दोनों शराब के नशे में थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर धनपत सिंह और कंडक्टर लीलाधर को डिटेन कर लिया है। जिनसे पुलिस हादसे के बारे में पूछताछ कर रही है।