आर्मी जवान पर लड़की ने किया एसिड अटैक: चेहरा, हाथ-पैर झुलसे Jhunjhunu News | झुंझुनूं न्यूज | झुंझुनूं समाचार

Jhunjhunu News मॉर्निंग वॉक पर साईकिल से घूमने निकले आर्मी जवान के चेहरे पर फेंका तेजाब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सूरजगढ़ : काजड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के भांपर में आज सुबह घर से घूमने निकले एक युवक पर किसी अज्ञात ने एसिड फेंक दिया। घटना में युवक बुरी तरह झुलस गया है, जिसे परिजन उपचार के लिए जयपुर ले गए हैं। एसिड से झुलसा युवक अरुण कुमार खांटीवाल (25वर्ष) पुत्र विरेन्द्र खांटीवाल, कुम्हारों का बास का रहने वाला है और सेना में कार्यरत है।

वह सुबह अपने घर से साइकिलिंग करता हुआ सूरजगढ़ से काजड़ा जा रहा था। इस दौरान भापरा गांव की एक लड़की ने एसिड से हमला किया जिसमें चेहरा, एक आंख, दोनों हाथ और पैर जल गए। हमले के बाद अरुण चिल्लाने लगा तो वहां दौड़ लगा रहे युवाओं ने संभाला। अरुण के घर पर फोन करके इसकी घटना की जानकारी दी।

हमले के कारण का पता नहीं चल पाया है लेकिन मामला प्रेम प्रसंग के होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं होने से इनकार किया है। पुलिस मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए हैं।

अरूण को झुलसी हालत में चिड़ावा के उप जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां से उसे झुंझुनूं जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। हड़ताल के कारण इमरजेंसी में अरुण को प्राथमिक उपचार दिया गया। हालात गंभीर होने पर आर्मी हॉस्पिटल जयपुर रेफर किया गया है। सिपाही के पद पर तैनात हिसार (हरियाणा) में पोस्टेड है और 5 अगस्त को घर आया था।

समाचार लिखे जाने तक पुलिस को इस मामले में रिपोर्ट नहीं दी गई है। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर सूरजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है, और घटनास्थल का जायजा भी लिया है और साक्ष्य भी जुटाए हैं। पुलिस को मौके से अरुण की टी _ शर्ट और एसिड का सैंपल मिला है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस द्वारा चेक किए जा रहे हैं। सुबह 5 बजे से पहले इस सड़क पर आवागमन न के बराबर ही रहता है, और घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिल पाया है।