Jhunjhunu News झुंझुनूं में जल्द बनेंगे दो बाईपास : बाईपास निर्माण की डीपीआर की स्वीकृति

राजस्थान: प्रदेश के 9 प्रमुख शहरों में 12 बाईपास निर्माण की डीपीआर की स्वीकृति।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा- जाम से निजात मिलेगी आमजन की राह होगी सुगम।

झुंझुनूं जिले में 60 करोड़ की लागत से बनेंगे 02 बाईपास, वही सीकर में 40 में कारोड की लागत से बनेगा एक बाईपास।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

शनिवार को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट घोषणा 2024-25 में बाइपास निर्माण की डीपीआर तैयार कराने के लिए 70 लाख की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी। इसमें जिले के मंडावा-झुंझुनूं रोड से सीकर-झुंझुनूं रोड एनएच 11 से एसएच 8 के बाइपास के डीपीआर बनाने के लिए 30 लाख और सीकर-झुंझुनूं रोड से झुंझुनूं तथा उदयपुरवाटी रोड से चिड़ावा-झुंझुनूं रोड तक प्रस्तावित बाइपास की डीपीआर के लिए 40 लाख रुपए की राशि को मंजूरी दी हैं। इन दोनों प्रस्तावित बाइपास के लिए डीपीआर बनाने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।

कुल स्वीकृत राशि

इन सभी 12 बाईपास निर्माण परियोजनाओं के लिए कुल 5.95 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।



क्या होगा फायदा

इन बाईपास के निर्माण से इन जिलों में यातायात की समस्या काफी हद तक कम होगी। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा और यात्रा सुगम होगी। साथ ही, इन बाईपास के निर्माण से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।