ज्वेलर को रोहित गोदारा के नाम से फिर मिली धमकी

Breaking News ज्वेलर्स को बदमाश वीरेंद्र चारण ने दी फिर धमकी

सुजानगढ़: वीरेंद्र चारण ने जेडीजे ज्वेलर्स के मालिक पवन सोनी को फोन कर दी धमकी, धमकी देकर रोहित गोदारा के लिए 70 से 80 लाख रुपए की डिमांड है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

वीरेंद्र चारण ने ज्वेलर्स को धमकाते हुए कहा रूपये देने पर रोहित गोदारा से करवा दूंगा निपटारा, इस बार पुलिस भी तुम्हें नहीं बचा सकती

एक बार पहले भी ज्वेलर्स पवन सोनी पर हो चुकी फायरिंग

26 अप्रैल 23 में हुई थी जेडीजे ज्वेलर्स पर फायरिंग, फायरिंग में पुलिस का सिपाही भी हुआ था घायल, कोतवाली थाने में मामला हुआ दर्ज

लॉरेंस बिश्नोई गुट के रोहित गोदारा के नाम से 3 मई को जान से मारने मिली थी। उसने कहा कि पुलिस को कहकर तूमने बहुत बड़ी गलती की है। सोनी के ई-मेल व व्हाट्सअप पर भी लिखा है कि तीन मई को सुजानगढ़ में ही मारेंगे।

घटना का विवरण

ज्वेलर्स की दुकान में फायरिंग