JDJ जेडीजे ज्वैलर्स पर हुई फायरिंग, पुलिस कर्मी हुआ घायल

ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े चली गोली, गार्ड हुआ घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सुजानगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर,

ज्वेलरी शॉप पर चली गोली पिछले कुछ दिनों पहले ही फोन पर मिली थी धमकी,

सुजानगढ़ के नामी ज्वेलर्स पर दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से शहर में दहशत फैल गई. JDJ ज्वैलर्स पर शाम 4 बजे के करीब बदमाश आए. हथियारों से लैस होकर जिन्होंने ताबड़तोड़ दुकान पर फायरिंग कर दी.

घटना के वक्त सुरक्षा में तैनात एक पुलिस कर्मी के भी छर्रा लग गया. पुलिसकर्मी रमेश मीणा जो जेडीजे ज्वैलर्स की सामने वाली दुकान पर तैनात था. अचानक हथियार लहराते आए बदमाशों को फायरिंग करते देखा तो रमेश ने भी क्रॉस फायर किया. जिसके बाद तीन आरोपी फरार हो गए. जबकि एक बदमाश को पीछे भागकर व्यापारी द्वारा पकड़ लिया गया.

फायरिंग की घटना में सिपाही रमेश के कंधे पर चोट आई है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया और लोग सहमे हुए हैं. व्यापारिक संगठनों ने घटना के विरोध में गुरुवार को सुजानगढ़ बंद का ऐलान कर दिया है.

डीवाईएसपी रामप्रताप विश्नोई भी घटना के बाद मौके पर पहुंचे थे. जिन्होंने युवक को डिटेन कर लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है

क्या था पूरा मामला…

ज्वेलर को धमकी भरा वॉट्सऐप कॉल कर 2 करोड़ रुपए रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।

26 मार्च को कारोबारी के पास कॉल आया- रोहित गोदारा बोल रहा हूं। 2 करोड़ रुपए चाहिए। मामला चूरू के सुजानगढ़ का है। पीडि़त ने घटना वाले दिन ही पुलिस में शिकायत दे दी थी।

सुजानगढ़ पुलिस के अनुसार 26 मार्च (रविवार ) को रात 8.30 बजे शहर के ज्वेलर पवन सोनी थाने पहुंचे। सुजानगढ़ की आदर्श कॉलोनी में रहने वाले पवन सोनी (42) पुत्र रामवतार सोनी की मेन मार्केट में जेडीजे ज्वैलर्स के नाम से दुकान है।

पवन ने रिपोर्ट दर्ज देते हुए बताया कि 26 मार्च की शाम 5.20 बजे उनके मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल 447435358025 नंबर से आया था।

फोन उठाया तो कॉलर ने कहा- मैं रोहित गोदारा बीकानेर जेल से बोल रहा हूं…मुझे 2 करोड़ रुपए चाहिएं…मिलकर चलोगे तो बढिय़ा होगा…नहीं मिलकर चलोगे तो आपको भी पता है हम क्या कर सकते हैं…हां या न का रिप्लाई करना है आज ही…नहीं तो नुकसान के लिए तैयार रहना।

पवन सोनी कुछ समझ पाते इससे पहले तुरंत 5.21 बजे उसी नंबर से दूसरा वॉट्सऐप कॉल आ गया। दूसरे कॉल में भी धमकी रिपीट की गई। इसके बाद पवन सोनी के वॉट्सऐप नंबर पर टैक्स्ट मैसेज कर 2 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई।