Accident News झुंझुनू में लोक परिवहन एवं कार की जबरदस्त टक्कर में 2 की मौत : ओवरटेक के चलते हुए बड़ा सड़क हादसा
झुंझुनूं बगड़ बीडड़ में लोक परिवहन एवं कार की टक्कर में 2 लोगों की मौत की सूचना एवं दर्जनों घायल हुए हैं
ब्रेजा कार सवार दो युवकों की मौत, ब्रेजा कार चिड़ावा से झुंझुनू की तरफ आ रही थी वही लोक परिवहन बस झुंझुनूं से चिड़ावा की ओर जा रही थी
लगजरी कार झुंझुनूं में कार्यरत जॉइंट कमिश्नर सुनील मील के भाई राजकुमार मील की बताई जा रही है। दुर्घटना में कार चालक राजकुमार मील व एक कार सवार अन्य साथी की हुई मौत।
भाई की मौत की सूचना पर जॉइंट कमिश्नर सुनील मील भी पहुँचे बीडीके हास्पिटल।
करीब एक दर्जन घायल लोगों का BDK अस्पताल में चल रहा है इलाज, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम
एक्सीडेंट के बाद रोड़ पर लगा जाम पुलिस ने यातायात व्यवस्था को करवाया शुरू