Jhunjhunu Police गैंगवार की बड़ी आपराधिक घटना को समय रहते रोका

झुंझुनूं: हरियाणा के बदमाश करना चाहते थे गैंगवार, एसपी की डीएसटी ने किया प्लान फेल, हरियाणा व अलवर के 18 बदमाश गिरफ्तार, हरियाणों की दो गैंगों के बीच चल रही है तकरार,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महाेदय जिला झुंझुनूं श्री मृदुल कच्छावा आईपीएस द्वारा आपराधिक तत्वों पर विशेष निगरानी व उन पर प्रभावी कायर्वाही के निदेर्षाें के क्रम में डाॅ. श्री
तेजपाल सिंह आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक जिला झुंझूनू के निकट सुपरविजन व श्री
राजेश कुमार कसाना आरपीएस वृताधिकारी के पयर्वेक्षण में थाना खेतड़ी द्वारा आपराधिक
तत्वों के खिलाफ कायर्वाही करते हुये

थाना के एचएस भैंरूसिंह उर्फ भैरूगुर्जर निवासी
बैंचाली तन प्रतापपुरा व शक्ति गुर्जर निवासी बलाणा की आज दिनांक 11.10.2022 काे काेर्ट में पेशी के दौरान भैरूगुर्जर गैंग व उसकी विरोधी शक्ति गुर्जर गैंग के बदमाशों द्वारा दौराने पेशी बड़ी आपराधिक घटना काे अंजाम देने की आसूचना उपलब्ध हाेते ही त्वरित कायर्वाही करते हुये मन विनाेद सांखला पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना खेतड़ी के नेतृत्व में खेतड़ी पुलिस व डीएसटी टीम झुंझूनू द्वारा बदमाशो की गैंगवार व बड़ी आपराधिक घटना काे समय रहते राेका गया व हरियाणा तथा स्थानीय बदमाशान सहित कुल 13 आपराधिक किस्म के लड़काें काे गिरफ्तार किया गया व उनके वाहनाें एक अपाची माेटरसाईकिल, एक स्काॅपिर्यो, एक बोलेरो व एक कैम्पर काे जप्त किया गया।

वाहनाें में पाईप व डण्डे मिले जिनके सम्बन्ध
में जांच की जा रही है साथ ही बदमाशो के आपराधिक मामलाें के बारे में जांच की जा रही है तथा विभिन्न थानाें से आपराधिक रिकाॅर्ड प्राप्त किया जा रहा है।

सीआई सांखला ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात करने के लिए आए अन्य युवकों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पेशी पर आए बलाना निवासी शक्ति को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। क्योंकि शक्ति सिंह की एक-दो मामलों में जमानत जंप हो चुकी थी। इस दौरान टीम में सीआई विनोद साखला, एएसआई देवेंद्र सिंह, डीएटी प्रभारी कल्याण सिंह, एचसी शशीकांत शर्मा, कांस्टेबल राकेश मोडसरा, मयंक सांगवान, महेंद्र कुमार, विक्रम, हरीश, विकास कटेवा आदि शामिल थे।

गिरफ्तार आरोपी: हरियाणा के बलाना निवासी संजय पुत्र जगमाल, विक्रम पुत्र लीलाराम, राहुल पुत्र तेजपाल, बबलू पुत्र प्रभु दयाल, महिपाल पुत्र चीसारम, चाणी लगरिया वाली निवासी अशोक पुत्र जगदीश, टीवा निवासी हंसराज पुत्र मुलचंद, राजेश पुत्र नेतराम, खैरोली निवासी संदीप पुत्र रामेश्वर वाणी बटियाला, वासियाल निवासी विकास पुत्र रामेश्वर, बंधवाना निवासी संदीप पुत्र सत्यवीर, क्षणी हिरामल निवासी कुलदीप उर्फ की पुत्र भोलाराम को गिरफ्तार किया गया