मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 13 अक्टूबर को करेंगे नरेंद्र मोदी

झुंझुनूं के समसपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास की प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। 325 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं में 2019 में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा तीन साल बाद धरातल पर उतरेगी. आखिरकार वो दिन आ ही गया जब झुंझुनूं मेडिकल कॉलेज का विधिवत रूप से शिलान्यास होगा. बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. कमलेश झाझड़िया ने बताया कि 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा समेत सीनियर्स अधिकारी वर्चुअली इस कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. वहीं झुंझुनूं में इस कार्यक्रम का आयोजन परिवहन मृत्री बृजेंद्र ओला और सांसद नरेंद्र कुमार के आतिथ्य में किया जाएगा