RAS Transfer List: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 67 आरएएस अधिकारियों के तबादले

RAS Transfer List Today: राजस्थान में बीते दिनों आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब शनिवार को प्रदेश में बड़ी संख्या में आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अब राजस्थान में 67 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. आरएएस ट्रांसफर की इस लिस्ट आने के साथ कई विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बदल गए हैं. इसके साथ ही कई जगह उपखंड अधिकारियों के भी तबादले किए गए.

पहले पुलिस महकमे में फेरबदल
इससे पहले प्रदेश में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल देखने को मिला था. बीते 22 अक्टूबर को राजस्थान में 34 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे. जिसमें जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर से लेकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कार्मिक) का नाम भी शामिल था. 1996 बैच के आईपीएस अफसर सचिन मित्तल को जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया.

खेतड़ी उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी को डिंग लगाया गया है। वही उनके स्थान पर उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार चौहान घड़साना श्रीगंगानगर से खेतड़ी लगाया गया है

कुछ प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:

गजेन्द्र सिंह राठौड़ – सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (Kailash Chandra Sharma के स्थान पर)

डॉ. भागचंद बधाल – अतिरिक्त आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA), जयपुर

दिनेश कुमार शर्मा – सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर

गुंजन सोनी – रजिस्ट्रार, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर

संजय कुमार माथुर – अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) तृतीय, जयपुर

नरेन्द्र कुमार वर्मा – अतिरिक्त कलक्टर, जयपुर पूर्वबृजमोहन नोगिया – सचिव, राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग

राष्ट्रदीप यादव – उप सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग



67 RAS अधिकारियों का तबादला, करीब दो दर्जन SDO और आधा दर्जन ADM हुए इधर-उधर, 4 पूर्व के तबादले किये निरस्त👇