ACB की बड़ी कार्रवाई: सहायक प्रशासनिक अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

ACB की बड़ी कार्रवाई: सहायक प्रशासनिक अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सरदारशहर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। टीम ने तहसील कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

यह कार्रवाई डीजी एसीबी गोविंद गुप्ता और एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर की गई।जानकारी के अनुसार, अधिकारी निर्मल सोनी ने कृषि भूमि के कन्वर्जन कार्य के एवज में परिवादी अंजनी सोनी से 90 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत दर्ज होने के बाद ACB टीम ने प्रकरण की सत्यता की जांच की और ट्रैप योजना बनाई। सोमवार को एसीबी की टीम ने सरदारशहर तहसील कार्यालय में दबिश दी, जहां आरोपी अधिकारी को रिश्वत की राशि लेते ही पकड़ लिया गया।

टीम ने मौके से नकदी बरामद कर ली है और आगे की पूछताछ जारी है।एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर अन्य जुड़े अधिकारियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।