ACB Action 3 हजार की रिश्वत लेते पटवारी ट्रैप : नामांतकरण दर्ज कराने के एवज में मांगी घूस | ACB TRAP


ACB ACTION पटवारी उर्मिला को किया गिरफ्तार: तीन हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार,हक त्याग का नामांतरण दर्ज कराने के एवज में मांगी घूस
एसीबी के डिप्टी रविन्द्र सिंह शेखावत ने की कर्रवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीकर में राजस्व पटवारी 03 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी

जयपुर, 13 अक्टूबर शुक्रवार ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर सीकर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये श्रीमती उर्मिला फगेड़िया, हाल पटवारी पटवार हल्का सेवद बड़ी तहसील/जिला सीकर को परिवादी से 03 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की सीकर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मेरी बुआ द्वारा किये गये हक त्याग का नामान्तरकरण दर्ज करने की एवज में पटवारी सेवद बड़ी द्वारा 04 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी की सीकर इकाई के प्रभारी श्री रविन्द्र सिंह शेखावत, उप अधीक्षक पुलिस के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज श्री सुरेशचन्द पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये श्रीमती उर्मिला फगेड़िया, हाल पटवारी पटवार हल्का सेवद बड़ी तहसील / जिला सीकर को परिवादी से 03 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपिया द्वारा 01 हजार रूपये रिश्वत राशि पूर्व में ही दौराने सत्यापन परिवादी से वसूल ली गई थी।

उर्मिला ने बचे हुए 3 हजार रुपए लेने के लिए परिवादी को शुक्रवार को सबलपुरा में साइंस कॉलेज परिसर में बुलाया। जहां उर्मिला की ड्यूटी इलेक्शन ट्रेनिंग सेंटर लगी हुई थी। टीम ने वहीं से महिला पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एसीबी टीम महिला पटवारी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पटवारी के अन्य ठिकानों पर तलाश जारी है। महिला पटवारी सीकर के श्यामपुरा इलाके की रहने वाली है। जिसके ससुर गांव के सरपंच है। महिला पटवारी का पति वेटरनरी सेक्टर में काम करता है।

एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपिया से पूछताछ एंव आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।