नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को किया गिरफ्तार
नाबालिक लड़की को दिल्ली से किया दस्तयाब: अपहरण, दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट का है मामला।
नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रकरण में मण्डावा पुलिस द्वारा नाबलिक लड़की को दिल्ली से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफतार करने में सफलता मिली है।
प्रकरण का विवरण :- दिनांक 03.10.2023 को परिवादी ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि मेरी नाबालिक लड़की दिनांक 03.10.2023 को प्रातः घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी।
सालिम निवासी उत्तरप्रदेश हाल निवासी मण्डावा ने जो मेरी लडकी को स्कूल छोड़ने के बहाने बहला फुसला कर मोटर साईकिल पर लेकर फरार हो गया।
पुलिस कार्यवाही विवरण :- मामला नाबालिक लड़की का होने पर पुलिस द्वारा अविलम्ब अलग अलग टीमें गठित करते हुए सुरेश कुमार रोलन उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डावा के नेतृत्व में नाबालिक लड़की को दस्तयाब करने एवं मुलजिम का तकनिकी संसाधनों व मुखबीरी तंत्र की सहायता से लगातार पीछा जयपुर, यु.पी. हैदराबाद एवं दिल्ली में किया गया जिसके परिणाम स्वरूप नाबालिक को दिल्ली से दस्तयाब करने में सफलता मिली है।
नाबालिक लड़की को दस्तयाब कर पेश बाल कल्याण समिति झुन्झुनूं के समक्ष पेश किया गया एवं लड़की के माननीय न्यायालय में धारा 164 सी.आर.पी.सी. कथन करवाये गये। अनुसंधान से धारा 366. 376 ( 2 ) (एन) भादस व 3.4 पोक्सो एक्ट में एड की जाकर मुलजिम की तलाश हेतू टीम गठित की स्वाना की गयी। टीम द्वारा भरसक प्रयास किया जाकर आज गिरफतार किया गया ।
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रशिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
झुंझुनूं : जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल के निर्देशानुसार सूचना केंद्र सभागार में गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्रवार एएलएमटी ( विधानसभा क्षेत्र स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ) का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के प्रभारी अधिकारी एवं मंडावा उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश चंदेलिया ने बताया कि प्रशिक्षकों को विधानसभा चुनाव के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से ट्रेनिंग दी गई, अब ये प्रशिक्षक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कर्मचारियों, अधिकारियों को ट्रेनिंग देंगे।
विधानसभा आम चुनाव ः
भयमुक्त मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
रिटनिर्ंग अधिकारियों को वी.सी. के माध्यम से दिए दिशा निर्देश
झुंझुनू, आगामी विधानसभा आम चुनाव में जिले में भयमुक्त मतदान सम्पन्न हो सकें इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देशों के तहत सभी व्यवस्थाओं की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इसी के संबंध में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक देवन्द्र विश्नोई की अध्यक्षता में सभी रिटर्निग अधिकारियों की वीसी आयोजित कर उन्हें दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उनसे उनके द्वारा पूर्ण कर ली गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी प्राप्त की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे चुनावों के दौरान अपने कार्यालय के कार्य के साथ फिल्ड विजिट को भी महत्व देवें।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कहा कि वे उनके यहां होने वाली रैली, नुक्कड सभा सहित अन्य आयोजनों के स्थल एवं रूट की जांच कर आयोजनों की अनुमति देवें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में बैनर, पोस्टर, वॉलपेटिंग जैसे कार्य पुनः नहीं हो। उन्होंने मोटल व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गतिविधियों की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी एवं ऑडियों की रिकॉर्डिंग अवश्य करवाऎं। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि वे सीविजिल ऎप पर प्रभावी मॉनिटरिंग रखें और उस पर आने वाली शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में समाधान करवाएं। उन्होंने निर्वाचन विभाग के अन्य आवश्यक दिशा निर्देशों के तहत भी सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों का पाबंद करने, भयग्रस्त मतदान की प्रभावी मॉनिटरिंग, आम्र्स एक्ट की पालना करवाने, लाईसेंसशुदा हथियार जमा करवाने, अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने, आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने, अवैध व्हीकल, नगदी, पेट्रोल, डीजल, चैक पोस्ट की प्रभावी मॉनिटरिंग सहित एसएसटी, एफएसटी के संबंध में दिशा निर्देश दिए।