
ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत
झुंझुनूं:हादसे की सूचना पर पहुंची GRP पुलिस, शव को रखवाया भगवानदास खेतान अस्पताल की मोर्चरी में, मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास जारी, नुआं रेलवे स्टेशन के पास की घटना
नूआं में शुक्रवार दोपहर को एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जीआरपी की प्रभारी हैडकांस्टेबल मक्खनलाल ने बताया यह घटना दोपहर में नूआं में हुई। नूआं रेलवे स्टेशन से 50 मीटर पहले सीकर की तरफ अज्ञात व्यक्ति की जयपुर से लोहारू जा रही ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी चौकी प्रभारी मक्खनलाल मौके पर पहुंचे। मृतक के कपड़ों की तलाशी ली गई। कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले।