Rajasthan Assembly Election 2023 झुंझुनूं में भी भाजपा में बगावत, वरिष्ठ नेता राजेंद्र भांबू ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा में मचा घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पार्टी द्वारा घोषित की गई 41 प्रत्याशियों की पहली सूची के बाद करीब एक दर्जन सीटों पर विरोध देखने को मिल रहा है. लगातार एक के बाद एक बागी उम्मीदवार मैदान में आ रहे हैं.

खबर झुंझुनूं से है. जहां पर झुंझुनूं विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे और वर्तमान में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांबू (Rajendra Bhambu) ने निर्दलीय रूप में चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय ले लिया है. जिसके बाद झुंझुनूं विधानसभा के समीकरण बदल गए है.

राजेंद्र भाम्बू ने ठोकी चुनावी ताल ;  विशाल जन समूह के बीच जनसंवाद कर लिया फैसला

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ेंगे चुनाव



अग्रसेन सर्किल स्थित आवास कार्यालय पर हजारों की संख्या में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व समर्थकों के बीच जन संवाद कर आज राजेंद्र भाम्बू ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया । बड़ी संख्या में स्थानीय नेताओं व जन प्रतिनिधियों ने राजेंद्र भाम्बू का समर्थन करते हुए उनके इस मिशन की कामयाबी हेतु शुभकामनाएं दी ।

जन संवाद कार्यक्रम के मंच पर सुमित्रा सिंह के पुत्र राजीव चौधरी , आत्माराम टीबड़ा , कृषि वैज्ञानिक डॉ हनुमान प्रसाद , राणासर धाम के गुरुदेव सुनील , विजय हरि ओम महाराज , भूमि विकास बैंक के चेयरमैन शीशराम नेहरा , उमाशंकर महमिया , राजेंद्र कस्वां , कैप्टन श्रीराम धींवां , डॉ यूनुस अली कुरेशी , सीए मनीष अग्रवाल , अर्जुन वर्मा , पार्षद अशोक प्रजापत , नेमी अग्रवाल , प्रमोद खंडेलिया , विजय सैनी , प्रमोद बुडानिया ,पूर्व सरपंच उम्मेद धनखड़ , सुरेश महला सुल्ताना , कैप्टन रामावतार लमोरिया , गिरधारी स्वामी सरपंच लालपुर ,पूर्व रसद अधिकारी सुभाष , शिवकरण जानू , गिरधारी लाल बराला , राजेश डारा ,रणबीर भूकाना , विद्याधर गिल , शरीफ कब्बडी , इरशाद हुसैन , कासिम अली ,सुरेंद्र बड़सरा , रामसिंह लोदीपुरा , जगपाल यादव , अजीत भांबू सरपंच अलीपुर , मेवासिंह बोला , प्रताप महला , रणजीत तोगड़ा , संजय पारीक , मोहम्मद शरीफ , रामनिवास डूडी , अर्जुन महला , सतीश खीचड़ , प्रमोद जानू , विजेंद्र लाम्बा , दलीप मीणा बतौर अतिथि उपस्थित थे ।

अपने संबोधन में भाजपा नेता राजेंद्र भाम्बू ने उपस्थित जन समुदाय के समक्ष झुंझुनू के समग्र विकास हेतु अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि वंशवाद , गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हुए वे झुंझुनू में अमन चैन की स्थापना व विकास हेतु सदैव समर्पित रहेंगे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव चौधरी गुड्डू ने कहां की जन भावना का सम्मान किया जाएगा इस अवसर पर उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह की तरफ से सभी लोगों को समर्थन हेतु आश्वस्त किया ।

जनसंवाद कार्यक्रम को आत्माराम टीब़डा , डॉ हनुमान प्रसाद , उमाशंकर महमिया , कैप्टन श्रीराम धींवां , डॉ यूनुस अली , मनीष अग्रवाल , उम्मेद धनखड़ , सुरेन्द्र बड़सरा , रणवीर डूडी सहित अनेक नेताओं ने संबोधित कर राजेंद्र भाम्बू के हाथ मजबूत करने की बात कही ।

कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक मूलचंद झाझड़िया ने किया । कार्यकर्ताओं ने बड़ी जोश के साथ राजेंद्र भाम्बू जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि राजेंद्र भांबू संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं ।