Rajasthan Assembly Election Date राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख बदली: 23 नवंबर के बजाए इस दिन होगा मतदान

Rajasthan Election 2023 Date: महामंडलेश्वर ने उठाई थी राजस्थान में चुनाव की तारीख बदलने की मांग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही एक नया विवाद सामने आ गया था. दरअसल जिस दिन राजस्थान में मतदान होना था, उस दिन देवउठनी एकादशी है, जिसको लेकर अंतरराष्ट्रीय हरिशेवा धाम के महंत और महामंडलेश्वर हंसराम ने चुनाव आयोग (Election Commission) से तारीख बदलने की मांग की थी.

अंतरराष्ट्रीय हरिशेवा धाम के महंत और महामंडलेश्वर हंसराम ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि 23 नवंबर के स्थान पर चुनाव की तारीख बदलकर आगे या पहले करें, ताकि आमजन धार्मिक पर्वों में भागीदारी कर सकें. देवउठनी एकादशी के दौरान शादी विवाह और मांगलिक कार्य होंगे. इसी दौरान अजमेर जिले के पुष्कर में अंतराष्ट्रीय मेला भी होता है, ऐसे में मतदान प्रक्रिया पर असर पड़ेगा.

EC और पीएम मोदी के नाम लिखा पत्र हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हंसराम महाराज ने आज भारत निर्वाचन आयोग को ईमेल और स्पीड पोस्ट के जरिए पत्र भेजा है।

प्रदेश में बड़ा वर्ग जाट, गुर्जर और मीणा

समुदाय का प्रदेश में बड़ा वर्ग जिसमें जाट, गुर्जर और मीणा समुदाय है जो बढ़-चढ़कर शादियों का हिस्सा बनता है। यही समुदाय चुनाव की भी अहम भूमिका निभाता है। अब यह अगर लोग शादियों में व्यस्त हो जाते हैं तो वोटिंग प्रतिशत 15% से गिर सकता है। 2018 में राजस्थान में 74% वोट डाले गए थे। जानकारों के मुताबिक अगर इस बार शादियों का प्रभाव नजर आता है तो यह आकड़ा 60% तक हो सकता है।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख़ बदली। 23 नवंबर के बजाए 25 नवंबर को होगा मतदान। देवउठनी ग्यारस पर शादियों को देखते हुए तारीख़ बदलने की माँग की गई थी।

क्यों बदली गई चुनाव की तारीख?

चुनाव आयोग ने बड़े पैमाने पर शादियों और सामाजिक कार्यक्रमों का हवाला देते हुए राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी है। अब 23 नवंबर की जगह पर 25 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग होगी।

चुनाव आयोग ने एक बयान में बताया कि मतदान की तारीख में बदलाव के लिए विभिन्न दलों और सामाजिक संगठनों द्वारा बड़े पैमाने पर आवेदन मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया। हालांकि, हम आपको बता दें कि राजस्थान में महज वोटिंग की तारीख ही बदली है। इसके अलावा नामांकन दाखिल करने, नामांकन वापस लेने और मतगणना की तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है।