झुंझुनूं में स्टेट जीएसटी टीम की कार्रवाई, कर चोरी की आशंका में दो बसों व एक पिकअप को पकड़ा

झुंझुनूं में स्टेट जीएसटी टीम की कार्रवाई,परचुन एवं पाइप परिवहनित करते हुए दो बसों एवं एक पिकअप को 10 लाख की कर चोरी की आशंका में पकड़ा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

GST action in Jhunjhunu झुंझुनूं टीम की बड़ी कार्यवाही परचुन एवं पाइप परिवहनित करते हुए दो बसों एवं एक पिकअप को 10 लाख की कर चोरी की आशंका में पकड़ा

झुंझुनू। वाणिज्यिक कर विभाग झुंझुनू के संयुक्त आयुक्त सुनील मील एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशों कि पालना में कर चोरी में संलिप्त वाहनों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत झुंझुनू जिला नोडल ऑफिसर (प्रवर्तन) डां. परवीन एवं राज्य कर अधिकारी श्री अरूण गावड़िया द्वारा परचुन एवं पाइप परिवहनित कर रहे दो बसों एवं एक पिकअप को रोककर कर अपवंचना की आशंका में इंटरसेप्ट किया है।

विभाग द्वारा दो बसों एवं एक पिकअप में लदे माल की जांच हेतु कर भवन झुंझुनू में खडा किया गया है।

राज्य कर, झुंझुनू के संयुक्त आयुक्त सुनील मील ने बताया कि एक बस झुंझुनू से नीम का थाना परचुन, दूसरी अहमदाबाद से पिलानी समर्सिबल पंप तीसरा मुकंदगढ से पिलानी पाईप परिवहनित करते हुए कर cc चोरी की आशंका में निरूद्ध कर आगामी जांच हेतु रोका गया।