नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोपी 24 घण्टे मे किया गिरफ्तार

पुलिस थाना गुढ़ागौडजी की कार्यवाही:- नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले दो आरोपी सुनिल महला व चेतन महला को 24 घण्टे मे किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना का संक्षिप्त विवरण:-दिनांक 09.07.20.23 को प्रार्थिया / पीड़िता ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि फरवरी 2022 में मेरी जान पहचान सुनिल महला निवासी महला की ढाणी भौडकी से हो गयी। उसके बाद सुनिल महला से मेरी बातचित होने लग गयी। उसके बाद दिनांक 30.05.2023 की रात्री को सुनिल महला ने मेरे को मेरे घर के पिछे बुलाया जब मैं वहां गयी तो सुनिल महला निवासी महला की ढाणी तन भौडकी तथा उसके दोस्त चेतन महला निवासी महला की ढाणी तन भौडकी ने खेत में मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया।

उसके बाद दिनांक 13.06.2023 को सुनिल ने मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम कर दिया दिनांक 21.6.2023 तथा 23.06.2023 को चेतन ने मेरे साथ डरा धमका कर जबरदस्ती गलत काम किया था उसके बाद ये दोनो मेरे को अपने साथ भाग चलने के लिए धमकाने लगे तो मैने सारी बात मेरे मामाजी को बताई। सुनिल व चेतन ने मेरे साथ कई बार डरा धमकाकर जबरदस्ती गलत काम किया है तथा अब मैने उनके साथ जाने से मना कर दिया तो मेरे को बदनाम करने की धमकी दे रहे है

अभियुक्त की गिरफतारी हेतु टीम द्वारा किये गये प्रयासः- मन थानाधिकारी द्वारा नाबालिक लडकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपीगण चेतन महला पुत्र फुलचन्द जाति जाट उम्र 23 साल निवासी महला की ढाणी तन भौडकी व सुनिल महला पुत्र हरफुल सिंह जाति जाट उम्र 20 साल निवासी महला की ढाणी तन भौडकी थाना गुढगौडजी की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन कर ग्राम भौडकी व मानसरोवर जयपुर से दस्तयाब कर प्रकरण हाजा मे बाद पूछताछ अपराध साबीत पाये जाने पर प्रकरण हाजा मे गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है।

गिरफतार मुलजिम

1. चेतन महला पुत्र फुलचन्द जाति जाट उम्र 23 साल निवासी महला की ढाणी तन भौडकी थाना गुढ़ागौड़जी

2. सुनिल महला पुत्र हरफुल सिंह जाति जाट उम्र 20 साल निवासी महला की ढाणी तन भौडकी थाना गुढगौडजी