अंबेडकर समिति चक ने डॉ.अंबेडकर वाचनालय का शुभारंभ किया

डॉ. अंबेडकर वाचनालय का शुभारंभ / ग्राम चक में स्व. श्री महेंद्र कुमार वर्मा मैनेजर की स्मृति में अंबेडकर समिति चक ने डॉ.अंबेडकर वाचनालय का आज शुभारंभ किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बीएल चक ने बताया कि पिछले कोरोना काल में महेंद्र कुमार वर्मा का देहांत हो गया था आज 11 मई को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर अंबेडकर समिति चक एवं उनके परिवार जनों द्वारा समाज बंधुओं द्वारा अंबेडकर वाचनालय का निर्माण किया गया आज महेंद्र जी की प्रथम पुण्यतिथि पर अंबेडकर समिति द्वारा श्रद्धांजलि सभा रखी गई साथ ही अंबेडकर वाचनालय का उद्घाटन महेंद्र कुमार की माताजी भगवती देवी ने उपस्थित गणमान्य जनों के साथ रिबन काटकर के औपचारिक शुभारंभ किया / साथ ही समिति द्वारा पक्षियों के लिए पानी के परिंदे लगाए गये कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष दिलीप रॉयल ने की इस अवसर पर रामेश्वरलाल पाटोदिया, शिक्षाविद मदनलाल काला, बालूराम पाटोदिया, आदर्श स्कूल के संचालक मदनलाल सांखला, चक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ महेंद्रकुमार वर्मा, भंवरलाल आर्य, भोलाराम कुमावत कुली, मूलचंद वर्मा, रामचंद्र काटीवाल, पूर्णमल वर्मा, जालूराम, नागरमल पारीक, सरवन गुरावा, शंकरलाल, बंसीराम अध्यापक, कमलेश ऐचरा, गोकुलचंद वर्मा, नरेंद्र गर्वा, बजरंगलाल वर्मा, धुड़ाराम वर्मा, पवन वर्मा, धर्मेंद्र रेगर नवदीप जाटोलिया, कालूसिंह बारेठ, राजेंद्र करणसर, बंसी गुरावा, धर्मेन्द्र पाटोदिया, सोनू लेखरा, मोहल लाल बुनकर, राजेंद्र पूजारी, शंकर गुरावा, रामनिवास वर्मा, गोगराज बिजारनिया, राजेश वर्मा, शिव वर्मा, भागीरथ वर्मा, रणजीत वर्मा, विनोद वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, मुकेश पालीवाल, टीकमचंद वर्मा, महेन्द्र वर्मा, रामावतार वर्मा, शेरसिंह चक, मुकेश वर्मा, केएल खोवाल, राकेश वर्मा, दिनेश वर्मा, दिनेश मीणा, मनीष खोवाल, सागर राड, जीतू खोवाल, निकित पारीक, गोपाल वर्मा, जुगनू वर्मा, राहुल पारीक, एवं आसपास के क्षेत्र के अनेक गणमान्य महानुभाव युवा साथी मातृशक्ति एवं अंबेडकर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। मंच संचालन बीएल चक ने किया।