4 घंटे में लुटेरे चढ़े पुलिस की हत्थे:पिस्टल की नोक पर लूटी थी स्कोर्पियो गाड़ी, 10 किलोमीटर पैदल चली पुलिस, 4 को किया गिरफ्तार

गन पॉइंट पर स्कॉर्पियो लूटकर भागे छह बदमाशों में से 4 को पकड़ा, पांच देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 22 जिंदा कारतूस और 7 खाली मैगजीन बरामद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चूरू : हमीरवास थाना क्षेत्र के हरपालु ताल इलाके में स्थित एक ईट भट्टे से हथियारों की नोक पर स्कॉर्पियो लूटकर भागे 6 बदमाशों में से 4 बदमाशों को थाना पुलिस ने डीएसटी की सहायता से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पांच देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 22 जिंदा कारतूस एवं 7 खाली मैगजीन बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों से बाकी साथियों एवं स्कॉर्पियो के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 5-6 हथियारबंद बदमाशों द्वारा हमीरवास थाना अंतर्गत गांव हरपालु ताल स्थित एक ईंट भट्टे से प्रवीण कुमार निवासी बीजावास की स्कॉर्पियो लूट ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर थानाधिकारी हमीरवास विकास चंद्र मय जाब्ता के तुरंत मौके पर पहुंचे।

लूटी गई स्कॉर्पियो एवं बदमाशों की तलाश में खोजबीन करते हुए टीम गांव शूरपुरा पहुंची। जहां लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग में स्कार्पियो सवार बदमाश गांव मंडौली की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। इसी बीच डीएसटी की एक टीम और थानाधिकारी साहवा सुरेश कुमार भी वहां पहुंच गये। जिनके साथ सिवानी इसरवाल कासनी पहुंच कर आगे बदमाशों के भागने के संभावित रास्तों में घेरा दिया गया।

इसी दौरान डीएसटीके के कांस्टेबल कुलदीप व थाना हमीरवास कॉन्स्टेबल कर्मपाल को मुखबिर से सूचना मिली कि हरपालु ताल से स्कार्पियो लूटने वाले चार लड़के जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष है कासनी-मंडोली कला की रोही में देखे गए हैं। इस सूचना पर करीब 10 किलोमीटर पैदल पीछा कर कॉन्स्टेबल दिनेश, धर्मपाल, नीरज, कुलदीप, सुमित एवं रामफल द्वारा मंडोली कला रोही से हथियारों समेत चार बदमाशों को काबू किया गया।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने गन प्वाइंट पर स्कॉर्पियो लूटने के मामले में मंडोली कला से आरोपी सचिन नेहरा उर्फ सरपंच पुत्र राजेश नेहरा (22), चांद राठी पुत्र जय भगवान(24), कर्मजीत जाट पुत्र जगदीश सहारण (25) एवं सुमित उर्फ मोनू पुत्र वजीर उर्फ वूजी राठी (26) निवासी थाना महम जिला रोहतक हरियाणा को बापर्दा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 22 जिंदा कारतूस व 7 खाली मैगजीन बरामद किये है।
———–