अंतर जिला गैंग के 4 चोर गिरफ्तार:CCTV फुटेज से आए पकड़ में


अंतर जिला गैंग के 4 चोर गिरफ्तार:CCTV फुटेज से आए पकड़ में,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चुरू जिले के रतननगर थाना क्षेत्र के गांव सहनाली बड़ी और रामदेवरा में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी अंतरजिला चोरी गैंग के सदस्य निकले है, जिनको पुलिस ने बुधवार दोपहर झुंझुनूं से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।

SP एसपी डी आनन्द ने बताया कि शातिर चोरों ने चूरू जिले सहित आसपास क्षेत्र में करीब दो दर्जन चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में दलेलपुरा खेतड़ी झुंझुनूं निवासी सुमेर सिंह मीणा, पप्पू उर्फ धर्मपाल मीणा, गांव बाडिया नाला गुढ़ा गौड़जी निवासी राजू उर्फ राजियां मीणा और दलेलपुर निवासी अनिल उर्फ गट्टू मीणा को गिरफ्तार किया है। इनमें सुमेर सिंह खेतड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 24 मामले दर्ज हैं। पप्पू उर्फ धर्मपाल के खिलाफ 19 मामले दर्ज हैं। पुलिस थाना कालाडेरा में उसके खिलाफ जानलेवा हमले का भी मामला दर्ज है। राजू उर्फ राजिया पर 11 मामले चल रहे हैं।

कई पुलिस थानों का स्थायी वारंटी है। अनिल उर्फ गट्टू पर भी 7 मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के हैं। कई प्रकरणों में वह फरार चल रहे हैं। पूछताछ में आरोपियों ने चूरू, झुंझुनूं और सीकर में भी कई वारदातों को अंजाम देना बताया है।

जिले के रतननगर थाना क्षेत्र के गांव सहनाली बड़ी और रामदेवरा में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी अंतरजिला चोरी गैंग के सदस्य निकले है, जिनको पुलिस ने बुधवार दोपहर झुंझुनूं से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।