पुलिस की बड़ी कार्यवाई 46 किलो 910 ग्राम गांजे के साथ, 3 तस्कर गिरफ्तार

झुंझुनूं : सिंघाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने 46 किलो 910ग्राम गांजा पकड़ा, पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, तस्करी में काम ली जा रही एक कार और बाइक को भी किया जब्त, थानाधिकारी भजनाराम की अगुवाई में कार्रवाई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मुखबीर सूचना मिली है कि एक काले रंग की गाड़ी
जिसके नंबर RJ 32 CA 7967 है जिसमें अवैध मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है जिसमें 2 व्यक्ति है तथा गाड़ी की एस्कोर्ट हेतु एक व्यक्ति मोटर साईकिल नंबर RJ 53 SA 5000 RTR से आगे आगे चल रहा है जो सिघाना से माकड़ो की तरफ जाने की संभावना है डीएसटी प्रभारी मय डीएसटी जाब्ता के उप तहसील कार्यालय सिघाना के
सामने नाकाबंदी शुरू की गई। सूचना विश्वसनीय होने पर थानाधिकारी मय हमराहीयान जाप्ता सुशील कुमार कानि. 782, सुरेन्द्र नारवाल कानि. 167, सुरेन्द्र काजला कानि. 1354, सुनिल कुमार कानि० 1476 मय अनुसंधान बॉक्सश, लेपटॉप व प्रिटंर के जरिये प्राईवेट वाहन के थाना हाजा से उप तहसील कार्यालय सिघाना के लिये रवाना होकर उप तहसील कार्यालय माकड़ो रोड़ सिघाना पहुंचा जहा पर श्री कल्याण सिह सउनि इंचार्ज डीएसटी जिला झुंझुनू
मय जाब्ता श्री शशीकान्त एचसी 95, महेन्द्र सिह कानि. 282, संदीप कानि. 1346, प्रदीप कानि. 350, बाबुलाल कानि. 1349 मय चालक विकास कानि. 215 मय कैम्पर गाड़ी के मौजुद मिले व नाकाबंदी शुरू की गई तब सिघाना की तरफ से मुखबीर के बताये अनुसार एक मोटर साईकिल RTR नंबर RJ 53 SA 5000 को एक व्यक्ति
चलाता हुआ लाया जिसको रोका तो उसके दोनो पैरो के बीच में तेल की टंकी के उपर एक प्लास्टिक की थैली भरी हुई व मुह प्लास्टिक की थैली से बंधा हुआ मिला व नाम पता पुछा तो अपना नाम सतीश पुत्र धर्मपाल जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी भोदन थाना सिघाना होना बताया जिसको मुखबीर की सूचना का हवाला देते हुये पुछताछ की गई तो घबराती हुई आवाज मे बताया कि मेरे पिछे पिछे गाड़ी नंबर RJ 32 CA 7967 आ रही है
जिसमें मेरे गॉव के सुमित गुर्जर व प्रमोद गुर्जर है जिसमें गाजा है तथा मेरे पास भी इस थैली में सैम्पल के लिये गांजा है तथा मै गाड़ी की एस्कोर्ट भी कर रहा हू उक्त सतीश को डिटेन कर शक्ति से नाकाबंदी की गई ताे सिघाना की तरफ से मुखबीर के बताये अनुसार गाड़ी नंबर RJ 32 CA 7967 आती हुई दिखाई दी जिसको थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता की मदद से रोका गया व गाड़ी में ड्राईवर शीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ है तथा उसके बराबर की शीट पर भी एक व्यक्ति बैठा हुआ है चालक को नाम पता पुछा तो अपना नाम सुमित पुत्र श्री छोटेलाल जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी भोदन पुलिस थाना सिघाना जिला झुंझुनू का होना बताया तथा ड्राईवर
के बराबर में बैठा व्यक्ति से नाम पता पुछा तो अपना नाम प्रमोद पुत्र श्री बृजलाल जाति गुर्ज र उम्र 24 साल निवासी भोदन पुलिस थाना सिघाना जिला झुंझुनू होना बताया। गाड़ी को अन्दर से चौक किया तो गाड़ी के अन्दर 2 सफेद प्लास्टिक के कटटे रखे हुये है जिसमें अवैध गांजा भरा हुआ था। टीमों की मदद से 46 किलो 910 ग्राम गांजा बरामद कर NDPS ACt के प्रावधानों के तहत मौके पर कार्यवाही की जाकर अभियोग पंजीबद्व किया गया।